महासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस पर हर साल की तरह, इस साल भी जिले के बागबाहरा में सर्व आदिवासी समाज ने कार्यक्रमों का आयोजन किया था. जिसमें मुख्य अतिथि के के तौर पर मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए. देवी-देवताओं की पूजा के बाद आदिवासी समाज ने तीर-धनुष,बाजे-गाजे के साथ नगर में स्वाभिमान रैली निकाली गई. रैली के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ.
मंत्री लखमा बने आकर्षण का केंद्र
कांग्रेस भाजपा सहित सभी नेताओं के बीच मुख्य अतिथि मंत्री कवासी लखमा ढोल-मांदर बजाते हुए नृत्य करते हुए मंच तक पहुंचे. मंत्री ने आदिवासीयों का शस्त्र धनुष से तीर भी चलाए.
पढें : नारायणपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया आदिवासी दिवस, बाइक रैली से दिया शांति का संदेश
मिली लाखों की सौगात
प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों को 2 एकड़ जमीन सुरक्षित करने के लिए कहा है. साथ ही एकलव्य आवासीय विद्यालय की मरम्मत के लिए 1लाख रूपये देने की घोषणा किया. कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने 45 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खलारी के विधायक ने आदिवासी समाज के भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹30लाख देने की घोषणा की है.