महासमुंद: जिला पुलिस ने जनता से सीधा संवाद करने और शिकायतों का निराकरण करने के लिए एक अनोखी पहल करते हुए जिले में जन चौपाल का आयोजन कर रही है.
इसी के तहत बुधवार को महासमुंद अनुभाग के तहत कोतवाली तुमगांव खल्लारी थाना के लोगों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए एसपी कार्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल में आपसी झगड़ा, जमीन विवाद, पति-पत्नी विवाद जैसे मामलों की सुनवाई हुई.
4 अनुभाग में किया गया जन चौपाल
जिले में आने वाले 4 अनुभाग में अलग-अलग जन चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने 4 सितंबर 2019 को बागबाहरा अनुभाग से शुरू किया था. इसके बाद 11 सितंबर को सराईपाली में और 18 सितंबर को पिथौरा अनुभाग में जन चौपाल लगाया गया था.
हर जन चौपाल में करीब 25 से 30 शिकायतें लेकर लोग आते हैं, जिनमें से करीब 8-9 शिकायतों का निपटारा वहीं कर दिया जाता है और बची हुई शिकायतों को अगले 10 से 15 दिनों में निपटाया जाता है. जन चौपाल की खास बात ये है कि जन चौपाल में शिकायतकर्ता, गवाह और आरोपी पक्ष के साथ उस थाने के विवेचक भी मौजूद रहते हैं.
पढ़ें-बलौदाबाजार: यूपी के नोएडा से गिरफ्तार हुआ 32 लाख रुपए की ठगी का आरोपी
जन चौपाल में जनता से सीधा संवाद
जन चौपाल के संदर्भ में लोग पुलिस के इस पहल को जहां अच्छा बता रहे हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी जनता से सीधा संवाद और शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जन चौपाल का आयोजन करने की बात कह रहे हैं.