ETV Bharat / state

महासमुंद में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, कंपकपाती ठंड से घरों में दुबके लोग - जिला प्रशासन

महासमुंद में लगातार बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबककर रह गए हैं.

Increasing cold in Mahasamund district disrupts life
जिले में बढ़ी ठंड
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 8:30 PM IST

महासमुंद: जिले में पिछले 15 सालों में ऐसी कपकपाती ठंड पहली बार पड़ रही है. पिछले 10 दिनों से जो ठंड का मौसम है, उससे शाम 4 बजे ही रात का एहसास होने लगा है. सभी लोग सड़क पर चाहे बाइक हो या कार, सब लाइट चालू करके आना-जाना कर रहे हैं.

जिले में बढ़ी ठंड

लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड हमने पिछले 15-20 सालों में नहीं महसूस की. जिला प्रशासन को इस ठंड से बचने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही एक निश्चित जगहों पर अलाव भी जलवाने चाहिए. इससे आने-जाने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले लोग ठंड से बच सकें.

महासमुंद: जिले में पिछले 15 सालों में ऐसी कपकपाती ठंड पहली बार पड़ रही है. पिछले 10 दिनों से जो ठंड का मौसम है, उससे शाम 4 बजे ही रात का एहसास होने लगा है. सभी लोग सड़क पर चाहे बाइक हो या कार, सब लाइट चालू करके आना-जाना कर रहे हैं.

जिले में बढ़ी ठंड

लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड हमने पिछले 15-20 सालों में नहीं महसूस की. जिला प्रशासन को इस ठंड से बचने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही एक निश्चित जगहों पर अलाव भी जलवाने चाहिए. इससे आने-जाने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले लोग ठंड से बच सकें.

Intro:एंकर - महासमुंद में पिछले 15 सालों में ऐसी कड़कड़ाती ठंड पहली बार पड़ी है लोगों को पिछले 10 दिनों से जो ठंड का मौसम है शाम के 4 बजे ही रात का एहसास होने लगा है सभी लोग रोड़ों में चाहे बाइक हो चाहे कार हो सब लाइट चालू कर आवागमन कर रहे हैं इससे लोग बहुत परेशान हैं लोगों का कहना है कि ऐसी ठंड हमने पिछले 20 सालों में नहीं देखी वही इस ठंड को लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस ठंड से बचने के लिए गरीबों पर खास ध्यान देना चाहिए और साथ ही एक निश्चित जगहों पर अलावा भी जलवाना चाहिए जिससे आने जाने वाले और फुटपाथ के रहने वाले उस अलाव से इस ठंड से बचा पाएंगे।


Body:one2one - नवीन झाबक नागरिक महासमुंद पहचान चश्मा लगाया हुआ नीले कलर का शर्ट कत्थे कलर का जैकेट।

one2one - के.के पटेल वालिक महासमुंद पहचान काला कोट चश्मा लगाया हुआ।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़




Conclusion:
Last Updated : Jan 3, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.