महासमुंद: शराब की लत ने भाई को भाई का कातिल बना दिया. मामला जिले के खल्लारी थानाक्षेत्र के चरोदा गांव का है. जहां आरोपी महेश ध्रुव ने अपने बड़े भाई के साथ विवाद किया और उसकी हत्या कर दी.
शराब के नशे में भाई ने की भाई की हत्या
दरअसल महासमुंद जिले के खल्लारी में आरोपी महेश ध्रुव अक्सर शराब के नशे में परिवार वालों से विवाद करता रहता था. बीती रात महेश शराब पीकर घर आया और उसके बाद अपनी मां से विवाद करने लगा. शराब के नशे में आरोपी अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान उसका बड़ा भाई महेन्द्र ध्रुव बीच बचाव करने पहुंचा. दोनों के बीच विवाद के दौरान आरोपी महेश ध्रुव ने अपने बड़े भाई का सिर पकड़कर सीसी रोड पर पटक दिया और गला दबाकर हत्या कर दी.
पढ़ें: बेमेतरा में संदिग्ध हालत में हुई महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मर्ग कायम कर लाश का पंचनामा के बाद पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा भिजवा दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.