महासमुंद: लाफिन खुर्द में 'हमर पुलिस हमर संग' क तहत चौपाल लगाया गया. चौपाल में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नारद सूर्यवंशी और कोतवाली प्रभारी कुमारी चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे. मौके पर ग्रामीणों को पुलिस और उसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया.
ग्रामीणों ने कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का हार पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में दौरान पुलिस ने लाफिन खुर्द गांव के लोगों को साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा,महिला अपराध के साथ तमाम तरह की वारदातों को लेकर जागरूक किया. पुलिस अधीक्षक ने लोगों को अपराध और साइबर ठगी से बचने के बारे में बताया.
ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रमीण इलाकों में ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. जैसे बर्तन-गहने साफ करने के नाम पर ठगी, बच्चों को घुमाने के नाम पर अपहरण. ऐसी वारदातों से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को जागरूक किया और हमेशा चौकन्ना करने को कहा.
आर्मी अफसर बताकर युवक से करीब 50 हजार रुपये की ठगी
आपात स्थिति में पुलिस की लें मदद
चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को हेलमेट लगाने और यातायात संबंधी भी जानकारी दी. सड़क पर होने वाली दुर्घटना और उससे बचाव के बारे में युवाओं को जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में जागरूक की. कुमारी चंद्राकर ने बताया कि समय-समय पर पुलिस लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस शिविर लगाती रहती है. इसका लाभ हर लड़की को लेना चाहिए. लड़कियों और महिलाओं को खासकर लड़कियों को कॉलेज जाने आने में रस्ते में कोई भी प्रॉब्लम आए तो पुलिस की मदद लेनी चाहिए. इसके लिए महिला शिकायत डेस्क और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है.