महासमुंद: जिले में 23 हाथियों का दल शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बम्हनी गांव में शुक्रवार सुबह से देखा गया है. इन हाथियों की वजह से गांववाले दहशत में हैं. इससे अलर्ट होकर वन विभाग ने गांव जाकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा और उन्हें खेतों-बाड़ियों से हटाकर अलग लाया गया.
वहीं हाथियों के दल पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि, महासमुंद जिला में रहने वाले लोग पिछले कुछ सालों से हाथियों से लगातार परेशान हैं. अभी तक हाथियों के कारण 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं और कई एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है.
करीब 10 दिन से कुकराडी बंजर में अपना डेरा बनाए हुए यह हाथी लगातार शाम होने के बाद महानदी के किनारे होते हुए आसपास के गांव पहुंचकर किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही सभी हाथी बम्हनी गांव पहुंचे हैं. नदी के किनारे घना जंगल होने की वजह से यहां हाथियों ने डेरा बना रखा है.