ETV Bharat / state

महासमुंद : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गौठान दिवस

छत्तीसगढ़ सरकार की 'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' योजना के तहत बनाए गए गौठानों में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में महासमुंद बरोंडा बाजार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

गौठानों में गायों को खिलाई गई खिचड़ी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:24 PM IST

महासमुंद : दीपावली में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस साल प्रदेश में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. राज्य के सभी जिलों में इसे धूमधाम से मनाया गया.

महासमुंद बरोंडा बाजार गौठान

छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' के तहत बनाए गए गौठानों में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में महासमुंद बरोंडा बाजार में सरपंच, पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत बरोंडा बाजार के गठन में गोवर्धन पूजा किया गया.

गौठान में की गई पूजा-अर्चना
गौठान में की गई पूजा-अर्चना

गायों को खिलाई गई खिचड़ी
गौठान में पशुधन को एकत्र कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई. साथ ही ग्रामीणों को पशु की उचित देखभाल के तौर-तरीके भी बताए गए और भूपेश सरकार द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को गौठान समिति के अध्यक्ष को दिया गया.

महासमुंद गौठान
महासमुंद गौठान

गौठान दिवस मनाने की गई थी तैयारियां
जानकारी के मुताबिक गौठान दिवस को मनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसीलिए अधिकारी गौठान में सुविधाओं की कमी को दूर करने में जुट गए थे. वहीं गौठान दिवस को लेकर समितियों को भी गौठान में पूजा-पाठ करने के लिए तैयारियों के साथ आने के लिए कहा गया था, कार्यक्रम में गांव के सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के महिला समूहों और ग्रामीण संगठन ने जाकर दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना कर पूजा पाठ किया.

खिचड़ी खाती गायें
खिचड़ी खाती गायें

पढ़ें- Govardhan Puja: इस पूजा की है ये खास वजह, जानें कैसी हुई इसकी शुरुआत

कलेक्टरों और अधिकारी को दिए गए थे निर्देश
बता दें कि, इस साल राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सूराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के मुताबिक सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांव में गौठान बनाए गए हैं.

महासमुंद : दीपावली में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस साल प्रदेश में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. राज्य के सभी जिलों में इसे धूमधाम से मनाया गया.

महासमुंद बरोंडा बाजार गौठान

छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' के तहत बनाए गए गौठानों में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में महासमुंद बरोंडा बाजार में सरपंच, पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत बरोंडा बाजार के गठन में गोवर्धन पूजा किया गया.

गौठान में की गई पूजा-अर्चना
गौठान में की गई पूजा-अर्चना

गायों को खिलाई गई खिचड़ी
गौठान में पशुधन को एकत्र कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई. साथ ही ग्रामीणों को पशु की उचित देखभाल के तौर-तरीके भी बताए गए और भूपेश सरकार द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को गौठान समिति के अध्यक्ष को दिया गया.

महासमुंद गौठान
महासमुंद गौठान

गौठान दिवस मनाने की गई थी तैयारियां
जानकारी के मुताबिक गौठान दिवस को मनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसीलिए अधिकारी गौठान में सुविधाओं की कमी को दूर करने में जुट गए थे. वहीं गौठान दिवस को लेकर समितियों को भी गौठान में पूजा-पाठ करने के लिए तैयारियों के साथ आने के लिए कहा गया था, कार्यक्रम में गांव के सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के महिला समूहों और ग्रामीण संगठन ने जाकर दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना कर पूजा पाठ किया.

खिचड़ी खाती गायें
खिचड़ी खाती गायें

पढ़ें- Govardhan Puja: इस पूजा की है ये खास वजह, जानें कैसी हुई इसकी शुरुआत

कलेक्टरों और अधिकारी को दिए गए थे निर्देश
बता दें कि, इस साल राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सूराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के मुताबिक सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांव में गौठान बनाए गए हैं.

Intro:एंकर - दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा की ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मान्यता है गौठानो में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के बनाए गया गौठानो में पहली बार यहां मनाया जा रहा है इसी चरण में महासमुंद बरोंडा बाजार में सरपंच पदाधिकारी महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप ग्राम पंचायत बरोड़ा बाजार के गठन में गोवर्धन पूजा किया जा रहा है जहां आज गौठान में पशुधन को एकत्र कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई और पूजा अर्चना किया गया साथ ही ग्रामीणों को पशु की उचित देखभाल के तौर-तरीके भी बताया और गौठान करने वाली समिति आज भूपेश सरकार द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को समिति के अध्यक्ष को दिया गया।


Body:वीओ 1 - जानकारी के मुताबिक गौठान दिवस को मनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसीलिए अधिकारी गौठान में सुविधाओं की कमी को दूर करने में जुट गए थे तो वही गौठान दिवस को लेकर समितियों को भी गौठान में पूजा पाठ करने के लिए तैयारियो के साथ आने के लिए किया गया जहां आज गांव के सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र के अवसर महिला समूह व ग्रामीण संगठन जाकर दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना कर सामूहिक रूप से पूजा पाठ किया।


Conclusion:वीओ 2 - गौरतलब है कि इस साल सरकार राज्य सरकार के कृषि विकास का एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सूराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है जारी निर्देश के अनुसार सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांव में गौठान बनाया गया है जहां गवंश प्रतिदिन आते हैं गोवर्धन पूजा के दिन उस स्थान में गौठान दिवस मनाया जा रहा है।

बाइट 1 - श्रीमती द्रोपति दिनेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत बरोड़ा बाजार पहचान लाल हरा का साड़ी और हरे कलर का बिलाउज माथे में बिंदी।

बाइट 2 - भोलाराम निषाद ग्राम बरोड़ा बाजार पहचान सफेद शर्ट

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.