ETV Bharat / state

महासमुंद : भालू ने 5 लोगों को किया घायल, भागते वक्त 60 फीट कुएं में जा गिरा - chhattisgarh news

बुधवार को एक भालू ने 5 लोगों को घायल कर दिया. भागते वक्त भालू करीब 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिसे निकालने की कोशिश जारी है.

60 फीट कुएं में जा गिरा भालू
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 12:34 PM IST

महासमुंद : नगर के लोग हाथी के बाद भालू की दहशत जी रहे हैं. बुधवार को एक भालू ने 5 लोगों को घायल कर दिया, लेकिन भागते वक्त भालू करीब 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिसे निकालने की कोशिश जारी है.

60 फीट कुएं में जा गिरा भालू

दरअसल, बुधवार सुबह कुर्मीपारा दरीपारा तालाब के पास एक भालू देखा गया, जिसके बाद भालू शहर से होते हुए जनपद कार्यालय पहुंचा और रिहायशी इलाके से होते हुए रावण भाटा पहुंचा, जहां पर भालू ने एक बच्चे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया.

कई लोगों को किया घायल
इसके बाद भालू ने एक व्यक्ति को और निशाना बनाया और घायल कर दिया. भालू के हमले का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. भालू ने शादी समारोह में शामिल होने आई दो महिलाओं को भी घायल कर दिया.

60 फीट गहरे कुएं में गिरा भालू
हमले के बाद भालू बाड़ी में गया, जहां एक और युवक पर उसने हमला किया, लेकिन भागते वक्त भालू 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. भालू को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा, इसी दौरान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी.

एक घायल की हालत गंभीर
वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं वन विभाग ने मौके पर पहुंच घायल को आर्थिक सहायता दी और भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

महासमुंद : नगर के लोग हाथी के बाद भालू की दहशत जी रहे हैं. बुधवार को एक भालू ने 5 लोगों को घायल कर दिया, लेकिन भागते वक्त भालू करीब 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिसे निकालने की कोशिश जारी है.

60 फीट कुएं में जा गिरा भालू

दरअसल, बुधवार सुबह कुर्मीपारा दरीपारा तालाब के पास एक भालू देखा गया, जिसके बाद भालू शहर से होते हुए जनपद कार्यालय पहुंचा और रिहायशी इलाके से होते हुए रावण भाटा पहुंचा, जहां पर भालू ने एक बच्चे के ऊपर हमला कर घायल कर दिया.

कई लोगों को किया घायल
इसके बाद भालू ने एक व्यक्ति को और निशाना बनाया और घायल कर दिया. भालू के हमले का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. भालू ने शादी समारोह में शामिल होने आई दो महिलाओं को भी घायल कर दिया.

60 फीट गहरे कुएं में गिरा भालू
हमले के बाद भालू बाड़ी में गया, जहां एक और युवक पर उसने हमला किया, लेकिन भागते वक्त भालू 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. भालू को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा, इसी दौरान लोगों ने वन विभाग को सूचना दी.

एक घायल की हालत गंभीर
वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं वन विभाग ने मौके पर पहुंच घायल को आर्थिक सहायता दी और भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Intro:एंकर --महासमुंद नगर में हाथी के बाद अब घुसा भालू जी हां! आज सुबह जैसे ही लोग अपने घरों से निकलकर टहलने जा रहे थे तभी उन्हें अचानक भालू दिखा भालू देख लोग दहशत में आ गए भालू सबसे पहले कुर्मीपारा दरीपारा तालाब के पास देखा गया सुबह सुबह उसके बाद भालू शहर से होते हुए जनपद कार्यालय पहुंचा वहां से रिहायशी इलाके में होते हुए वह भालू नया रावण भाटा पहुंचा जहां पर सबसे पहले रास्ते में एक बच्चे के ऊपर हमला किया उसके बाद एक व्यक्ति जो टहल रहा था उस पर हमला किया और वही से जहां प्रजापति परिवार में शादी का कार्यक्रम था वहां दो महिला को घायल करने के बाद भालू बगल के बाड़ी में गया और वहां भी एक व्यक्ति को घायल कर भाग रहा था कि कुएं में जा गिरा हुआ लगभग 60 फीट गहरा है इस प्रकार भालू ने 4 लोगों को घायल कर दिया उसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा भालू को देखने के लिए सूचना पर वन हमलावर पुलिस दोनों मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाने में जुटा घायल में राधा भाई उम्र 40 वर्ष देवराज उम्र 25 वर्ष नारायण यादव उम्र 49 वर्ष को मामूली चोटें आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई वहीं नीरा उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रायपुर के लिए रिफर किया गया आपको बता दें कि भालू साथ गहरे कुएं में गिरा है इसलिए वन विभाग रायपुर से बुला रही है उसके बाद भालू को कुएं से निकाला जाएगा वह घायल को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की भालू को रेस्क्यू करने में जुटी
हकीमुद्दीन नासिर
रिपोर्ट ईटीवी भारत
महासमुंद छत्तीसगढ़
बाइट-1 अतुल श्रीवास्तव एसडीओ महासमुंद वन विभाग
बाइट-2 धनेश्वरी प्रजापति घायल महिला की बहू



Body:cg-mhd-1206- Bhalu -Shaher -Mein


Conclusion:
Last Updated : Jun 12, 2019, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.