महासमुंद: छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को लोहिया चौकी पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जेल भरो सत्याग्रह का आयोजन किया. इसके तहत किसानों ने राज्य सरकार से 2500 रुपये में धान खरीदी को कानूनी दर्जा देने की मांग की. साथ ही मंडी अधिनियम के मुताबिक फसल की खरीदी करने की भी मांग की.
पढ़ें : आचार संहिता लागू होते ही सड़कों से हटाए गए बैनर पोस्टर
इन सभी मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
इसके बाद लगभग 180 किसानों ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी . जिसमें दो महिला किसान भी शामिल थीं. वहीं पुलिस ने सभी किसानों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया.