महासमुंद: किसानों ने समर्थन मूल्य में होने वाली खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने और धान खरीदी के लिए चौथा टोकन जारी करने की मांग को लेकर 12 से ज्यादा किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
किसानों को धान खरीदी के लिए तीन बार टोकन जारी हुआ है, लेकिन उनका पूरा धान नहीं बिक पाया है. धान बेचने के लिए किसान चौथा टोकन कटाने के लिए समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसानों को चौथा टोकन जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे परेशान किसानों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पूरा धान खरीदने की मांग की है.
8 हजार किसान अभी भी नहीं बेच पाए हैं धान
बता दें कि महासमुंद जिले में 127 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से लगभग 68 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई है. 1 लाख 34 हजार 247 किसानों ने सोसायटी में पंजीयन कराया है. धान खरीदी में केवल दो दिन बाकी बचे हैं और लगभग 8 हजार किसान अभी भी अपना धान नहीं बेच पाए हैं. इससे गुस्साए किसान मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं. वहीं अपर कलेक्टर धान खरीदी करने का आश्वासन दे रहे हैं.