महासमुंद: किसान आत्महत्या मामले में एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बड़ी कार्रवाई की है.एसपी ने किसान के जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर गरियाबंद के फिंगेश्वर थाने में तैनात हेड कॉन्सटेबल दुलेश्वर बघेल को लाइन अटैच किया है.साथ ही एएसपी डीसी पटेल के नेतृत्व में पूरे घटनाक्रम की जांच करने को कहा है.इस कार्रवाई में किसान की जेब से मिले सुसाइड नोट को आधार बनाया गया है.जिसमें फिंगेश्वर पुलिस के एक लाख रुपए मांगने और फिर प्रताड़ित करने का जिक्र है.
क्या है मामला ? : 20 नवबंर को गरियाबंद जिले के ग्राम लचकेरा निवासी दशरथ सिन्हा के घर चोरी हुई थी.जिसमें राजा राम निषाद का नाम आया. पुलिस ने राजा राम निषाद को थाने बुलाया. जिसके बाद वो गांव के सरपंच के साथ थाने गया.जहां उसे प्रताड़ित किया गया.चोरी के केस में दर्ज नाम को हटाने के लिए पुलिस ने राजाराम निषाद से एक लाख रुपए की मांग की.इससे पहले पुलिस ने राजाराम से बीस हजार रुपए की डिमांड की. इस वजह से राजाराम परेशान रहने लगा.आखिरकार पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने की वजह से उसने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रखा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महासमुंद पुलिस कर रही जांच : महासमुंद कोतवाली पुलिस को जब आत्महत्या की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची.जहां राजाराम की जेब से सुसाइड नोट निकला.जिसे मौके पर ही पढ़कर सुनाया गया.सुसाइड नोट में फिंगेश्वर पुलिस की कारगुजारियां लिखी थी. उसके बाद महासमुंद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाई में जुट गई. वहीं मृतक के परिजनों ने भी पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. परिजनों की माने तो बिना किसी सबूत और मोबाइल लोकेशन ट्रैस के राजाराम पर ना सिर्फ गंभीर आरोप लगाए गए.बल्कि थाने में पैसों की डिमांड और मारपीट की गई.जिसके कारण राजाराम ने सुसाइड कर लिया.
फिंगेश्वर पुलिस पर बड़ा आरोप : पूरे मामले में महासमुंद डीएसपी मंजूलता बाज ने कहा कि सुसाइड नोट में फिंगेश्वर पुलिस का जिक्र है. जिसकी जांच की जा रही है.आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने बड़ा एक्शन लेते हुए फिंगेश्वर थाना में तैनात हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को किया लाइन अटैच किया है..
'एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक जांच दल गठित की है .जो मामले के हर पहलुओं पर जांच करेगी. इसके तह तक जाएगी. फिलहाल एक कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है.' -अमित तुकाराम कांबले,एसपी
अब एसपी की कार्रवाई के बाद सुसाइड केस में पुलिस दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है.ये देखना होगा.लेकिन राजाराम के इस कदम के बाद उसके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है.साथ ही पुलिस के सामने ये भी बड़ा प्रश्न है कि आखिर राजाराम जो 4 एकड़ में खेती किसानी के साथ मछली पालन भी करता था.वो किसी के घर चोरी क्यों करेगा. ?