महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने पर 'विकास छायाचित्र प्रदर्शनी' का कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है. शहर के अलावा जिले के पांचों ब्लॉक के गांव में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. महासमुंद जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में अपर कलेक्टर योगेंद्र नायक, सुनील चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर गोयल ने पत्रकारों से चर्चा की. कहा कि यह प्रदर्शनी दो दिवसीय है. इसका आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है. यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी. इसमें निशुल्क प्रवेश रहेगा. प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के फोटो और योजनाओं की जानकारी दी गई है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन
प्रदर्शनी स्थल पर प्रचार सामग्री का निशुल्क वितरण
कलेक्टर गोयल ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर प्रचार सामग्री का निशुल्क वितरण किया जा रहा है. प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है. जिसका लाभ जनता उठा सकती है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि प्रदर्शनी में आकर योजनाओं के बारे में जानें और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
पढ़ें: जशपुर: भूपेश सरकार के दो साल पूरे, दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी
प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद जितनी भी योजनाएं चल रही हैं. जो भी विकास कार्य हुए हैं, उनको लेकर सभी जगह कार्यक्रम किए जा रहें हैं. इसी के तहत महासमुंद में भी जनसंपर्क विभाग ने टाउन हॉल में छाया चित्रों की जानकारी दी. इसके अलावा प्रदर्शनी भी लगाई. इसे देखने के लिए लोग पहुंच रहें हैं.