महासमुंद: जिला निर्वाचन महासंघ के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस सादगी से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई. वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 लोगों को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर जिले के अपर कलेक्टर योगेंद्र नायक ने मतदान के महत्व को बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिले में मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में चारों ब्लॉक से बीएलओ मौजूद थे.
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दुर्ग जिले को मिला पुरस्कार
लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई
कार्यक्रम के अंत में वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई. वहीं कार्यक्रम के आयोजक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.