महासमुंद: 14 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सचिव संघ और पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए रोजगार संघ ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. शुक्रवार को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया. इसके अंतर्गत रोजगार सहायक और सचिव दोनों संयुक्त रूप से सरकारी कार्यालयों में भीख मांगने पहुंचे. इसके जरिए जमा रुपए को शासन के सहायता कोश में जमा कराने की योजना बनाई है.
रोजगार और सचिव संघ का मानना है कि हम अपनी मांगों को लेकर इतने दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, लेकिन प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शासन स्तर पर धन का अभाव बताया जा रहा है, इसलिए हम लोग भीख मांग रहे हैं.
पढ़ें: धमतरीः सचिव संघ ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
शासन के कोष में जमा कराएंगे रकम
कर्मचारियों ने कहा कि जो भी पैसा मिलेगा उसे शासन के कोष में जमा कराएंगे. बता दें कि सचिव संघ एक सूत्री मांग सम्मानजनक वेतन और सुविधा देने की मांग को लेकर हड़ताल पर है. वहीं रोजगार संघ 3 सूत्री मांग ग्रेड पे निर्धारण, नियमितीकरण, ग्राम पंचायतों को नगर निगम और नगर पंचायत में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ग्राम रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल किया जाए. रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरिष्ठता के आधार पर भर्ती किया जाए.
आगे की योजना भी तैयार
हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि इसके बाद भी सरकार मांग पर ध्यान नहीं देती तो, नींद में सोई सरकार को ढोल, नगाड़ा, थाली आदि बजाकर जगाने का कार्य रोजगार सहायक और सचिव करेंगे.