ETV Bharat / state

महासमुंद: मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बच्चों पर हाथी ने किया हमला - Elephant panic in Chhattisgarh

महासमुंद जिला मुख्यालय से सटे बरोण्डा-साराडीह मार्ग पर एक दंतैल हाथी ने दो लोगों पर हमला कर दिया. घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के मॉनिंग वॉक पर निकले थे.

Foreclosure Office Mahasamund
महासमुंद में हाथी की दहशत
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 9:32 AM IST

महासमुंद: जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला मुख्यालय से सटे बरोण्डा-साराडीह मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को एक दंतैल हाथी ने घायल कर दिया. घायलों में एक 14 साल का नाबालिग लड़का भी शामिल है. वहीं दूसरा घायल 18 वर्षीय युवक है. हमले के बाद हाथी बेलसोंडा, घोड़ारी होते हुए बरबसपुर की ओर चला गया.

वन विभाग को साढे़ तीन बजे सूचना मिली थी कि खल्लारी से होते हुए एक दंतैल हाथी ग्राम परसकोल में मौजूद है. सूचना पर वन विभाग की टीम गजराज वाहन से परसकोल पहुंची. तब तक हाथी मचेवा से आगे साराडीह की ओर बढ़ गया. इसी बीच सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले साराडीह निवासी सोमेश कुर्रे (उम्र 14 वर्ष) और डेविड गायकवाड़ (उम्र 18 वर्ष) अंधेरे में हाथी को नहीं देख पाए, इसी बाच अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया.

हाथी के हमले में दो बच्चे घायल

दोनों का इलाज जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी ने एक बार सोमेश को पटका. इसके बाद वह डेविड की ओर बढ़ा और उसे भी धक्का देकर आगे बढ़ गया. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में दोनों की जान बच गई. सोमेश के पेट और कंधे पर गहरी चोट आई है. उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डेविड को सामान्य चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

बरबसपुर की ओर रवाना हुआ हाथी

जानकारी के मुताबिक, बच्चों को घायल करने के बाद हाथी खेत से होते हुए बेलसोंडा पहुंचा और स्टेशन मेन रोड से पटरी पार कर मुख्यमार्ग से ही नदी चौक से पुराना मार्ग पकड़कर बरबसपुर की ओर रवाना हो गया है. गौरतलब है यह वही हाथी है, जो सिरपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा था और बीते कुछ दिनों से बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में आंतक मचाए हुआ था.

महासमुंद: जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला मुख्यालय से सटे बरोण्डा-साराडीह मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को एक दंतैल हाथी ने घायल कर दिया. घायलों में एक 14 साल का नाबालिग लड़का भी शामिल है. वहीं दूसरा घायल 18 वर्षीय युवक है. हमले के बाद हाथी बेलसोंडा, घोड़ारी होते हुए बरबसपुर की ओर चला गया.

वन विभाग को साढे़ तीन बजे सूचना मिली थी कि खल्लारी से होते हुए एक दंतैल हाथी ग्राम परसकोल में मौजूद है. सूचना पर वन विभाग की टीम गजराज वाहन से परसकोल पहुंची. तब तक हाथी मचेवा से आगे साराडीह की ओर बढ़ गया. इसी बीच सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले साराडीह निवासी सोमेश कुर्रे (उम्र 14 वर्ष) और डेविड गायकवाड़ (उम्र 18 वर्ष) अंधेरे में हाथी को नहीं देख पाए, इसी बाच अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया.

हाथी के हमले में दो बच्चे घायल

दोनों का इलाज जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी ने एक बार सोमेश को पटका. इसके बाद वह डेविड की ओर बढ़ा और उसे भी धक्का देकर आगे बढ़ गया. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में दोनों की जान बच गई. सोमेश के पेट और कंधे पर गहरी चोट आई है. उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डेविड को सामान्य चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

बरबसपुर की ओर रवाना हुआ हाथी

जानकारी के मुताबिक, बच्चों को घायल करने के बाद हाथी खेत से होते हुए बेलसोंडा पहुंचा और स्टेशन मेन रोड से पटरी पार कर मुख्यमार्ग से ही नदी चौक से पुराना मार्ग पकड़कर बरबसपुर की ओर रवाना हो गया है. गौरतलब है यह वही हाथी है, जो सिरपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा था और बीते कुछ दिनों से बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में आंतक मचाए हुआ था.

Last Updated : Sep 26, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.