महासमुंद: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए लॉकडाउन का असर अब जिले के ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगा है. ग्रामीण इलाके के लोग अपने आप को सील करने में लगे हैं.
नगरीय क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हैं, लेकिन महासमुंद जिले के ग्रामीण कोरोना से बचने के लिए स्वयं ही अपने गांव को सील कर रहे हैं.
ग्रामीण अपने गांव को खुद कर रहे सील
बता दें कि जिले में 550 ग्राम पंचायत और 1 हजार 145 गांव है. इन्हीं में से एक गांव हैं बेलसोण्डा, जो महासमुंद मुख्यालय से 7 किमी की दूरी पर एनएच 353 के किनारे बसा है, जहां सरपंच और उपसरपंच ने बैठक लेकर फैसला लिया है कि कोरोना से यदि बचना है तो लॉकडाउन करना पड़ेगा. साथ ही गांव के मुख्य द्वार को बंद कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी निषेध लगा दिया गया है. इसी प्रकार जिले के कई गांवों में ग्रामीणों ने पूरे गांव को सील कर दिया है.