महासमुंद: आज असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कोरोना काल के दो साल बाद इस वर्ष प्रशासन के द्वारा कोविड के कोई भी गाइड लाइन जारी नही होने पर दशहरा मैदान मे लोगो की भीड दिखाई दिया.
शहर के नया रावण भाटा में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर सत्य की जीत का संदेश दिया गया. विजय दशमी के पर्व पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा प्रभु श्री रामचन्द्र जी का पुष्प हार से स्वागत किया गया. मुख्य मंच पर दिशा नाट्य मंच का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसने लोगों को बांधे रखा.
रामलीला में रावण का वध कर मैदान पर 35 फ़ीट रावण के पुतले का दहन पालिका प्रशासन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष के साथ में सैकड़ों की संख्या में लोग रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए. रावण दहन के बाद सभी ने एक दूसरे को सोन पत्र देकर विजय दशमी की बधाई देकर आपसी भाईचारे के संदेश दिया.