ETV Bharat / state

महासमुंद: 48 घंटे से भारी बारिश, उफान पर नदी-नाले - sirpur road

महासमुंद जिले में लगातार भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जिले में कई नदी-नाले उफान पर होने से करीब 80 गांवों में अलर्ट जारी किया गया हैं.

heavy rain in mahasamund
भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:36 AM IST

महासमुंद: जिले में 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर है तो वहीं जिले के कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी मुख्यालय से कट गया है.

उफान पर नदी-नाले

पढ़ें: पानी-पानी हुई राजधानी, जल जमाव ने लोगों की बढ़ा दी परेशानी

बारिश के कारण कई नाले उफान पर

heavy rain in mahasamund
उफान पर नदियां

जिले में गढ़फुलजर दुधियापाली मार्ग, दुधिया नाला उफान के कारण बंद हो गया है. सालेझरिया नाला व कसेकेरा नाला भी उफान के कारण रास्ता जाम हो गया है. सिरपुर मार्ग पर जलकी के पास पेड़ गिरने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है. महासमुंद ब्लॉक में 3 और बसना ब्लॉक में 16 कच्चे मकान बारिश के कारण ढह गए है और 6 मवेशियों की मौत भी हो गई हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे

79 गांवों में जारी किया गया अलर्ट

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

प्रशासन ने महानदी व जोंक नदी के किनारे बसे 79 गांवों में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया है. सिकासेर जलाशय से 20 हजार क्यूसेक, सोंढूर जलाशय से 25 सौ क्यूसेक और ओडिशा के पतोरा डेम से 15 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने उफनते नालों को पार नहीं करने की अपील भी लोगों से की हैं.

पढ़ें: कलेक्टर और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

48 घंटों में 1054 मिलीमीटर बारिश

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

बता दें कि पिछले 48 घंटों में महासमुंद ब्लॉक में 1054 मिलीमीटर, बागबाहरा में 1277 मिमी, पिथौरा में 715 मिमी, बसना में 1317 मिमी और सरायपाली में 1362 मिमी बारिश हुई है. 1 जून से अभी तक की औसत बारिश की बात करें तो 1145 मिमी औसत बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर लगी बारिश की झड़ी

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव भी झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

महासमुंद: जिले में 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर है तो वहीं जिले के कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी मुख्यालय से कट गया है.

उफान पर नदी-नाले

पढ़ें: पानी-पानी हुई राजधानी, जल जमाव ने लोगों की बढ़ा दी परेशानी

बारिश के कारण कई नाले उफान पर

heavy rain in mahasamund
उफान पर नदियां

जिले में गढ़फुलजर दुधियापाली मार्ग, दुधिया नाला उफान के कारण बंद हो गया है. सालेझरिया नाला व कसेकेरा नाला भी उफान के कारण रास्ता जाम हो गया है. सिरपुर मार्ग पर जलकी के पास पेड़ गिरने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है. महासमुंद ब्लॉक में 3 और बसना ब्लॉक में 16 कच्चे मकान बारिश के कारण ढह गए है और 6 मवेशियों की मौत भी हो गई हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे

79 गांवों में जारी किया गया अलर्ट

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

प्रशासन ने महानदी व जोंक नदी के किनारे बसे 79 गांवों में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया है. सिकासेर जलाशय से 20 हजार क्यूसेक, सोंढूर जलाशय से 25 सौ क्यूसेक और ओडिशा के पतोरा डेम से 15 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने उफनते नालों को पार नहीं करने की अपील भी लोगों से की हैं.

पढ़ें: कलेक्टर और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

48 घंटों में 1054 मिलीमीटर बारिश

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

बता दें कि पिछले 48 घंटों में महासमुंद ब्लॉक में 1054 मिलीमीटर, बागबाहरा में 1277 मिमी, पिथौरा में 715 मिमी, बसना में 1317 मिमी और सरायपाली में 1362 मिमी बारिश हुई है. 1 जून से अभी तक की औसत बारिश की बात करें तो 1145 मिमी औसत बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर लगी बारिश की झड़ी

heavy rain in mahasamund
48 घंटे से भारी बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार को 48 घंटे के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. निम्न दबाव भी झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इस सिस्टम के बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर एक बार मानसून की झड़ी लग गई है.

बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.