महासमुंद: जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस 22 साल बाद अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल रही. कांग्रेस को जिला अध्यक्ष पद के लिए 11, तो वहीं भाजपा को चार वोट मिले, जिसके बाद कांग्रेस की उषा पटेल को जिला अध्यक्ष बनाया गया.
बता दें कि 'महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित था. साथ ही उपाध्यक्ष पद अनारक्षित जिला पंचायत के 15 सदस्यों में से कांग्रेस के 4, भाजपा के 4 और 7 निर्दलियों ने जीत दर्ज की थी. निर्दलियों में ज्यादातर कांग्रेस समर्थित थे, जिन्होंने बाद में कांग्रेस ने अपना समर्थन नहीं दिया था.
कांग्रेस की उषा पटेल को 11 मत मिले
शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से उषा पटेल और भाजपा से अलका नरेश चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया. मतदान के बाद कांग्रेस की उषा पटेल को 11 वोट मिले, तो वहीं भाजपा के अलका नरेश चंद्राकर को 4 वोट मिले. इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उषा पटेल विजयी रहीं.
जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी
उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से लक्ष्मण पटेल और बीजेपी से हेमकुमारी नायक ने नामांकन दाखिल किया. मतदान के बाद कांग्रेस के लक्ष्मण पटेल को 11, तो बीजेपी की हेमकुमारी को 4 वोट मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मण पटेल विजयी हुए. कांग्रेस के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया है.