ETV Bharat / state

महासमुंद : पिथौरा थाना पहुंचे DGP डीएम अवस्थी, फरियादियों से की बात

DGP डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर जिले के पिथौरा थाना पहुंचे थे.

DGP DM Awasthi arrives at Pithora police station for surprise inspection at mahasamund
DGP डीएम अवस्थी औचक निरीक्षण पर पहुंचे पिथौरा थाना
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:43 PM IST

महासमुंद : प्रदेश के DGP डीएम अवस्थी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर जिले के पिथौरा थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान DGP ने फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में बारिकी से पूछताछ की. साथ ही थाने में आए कुछ फरियादियों से भी बात की. इसके साथ ही कई मामलों मे थानेदार को दिशा-निर्देश दिए.

DGP डीएम अवस्थी औचक निरीक्षण पर पहुंचे पिथौरा थाना

नए IPS से मिले

थाना निरीक्षण के बाद DGP UPSC में चयनित योगेश पटेल के घर भी गए. DGP ने पिथौरा की महिला टीआई की तारीफ करते हुए कहा कि, 'अन्य जिलों के मुकाबले यहां स्थिती अच्छी है.

महासमुंद : प्रदेश के DGP डीएम अवस्थी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर जिले के पिथौरा थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान DGP ने फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में बारिकी से पूछताछ की. साथ ही थाने में आए कुछ फरियादियों से भी बात की. इसके साथ ही कई मामलों मे थानेदार को दिशा-निर्देश दिए.

DGP डीएम अवस्थी औचक निरीक्षण पर पहुंचे पिथौरा थाना

नए IPS से मिले

थाना निरीक्षण के बाद DGP UPSC में चयनित योगेश पटेल के घर भी गए. DGP ने पिथौरा की महिला टीआई की तारीफ करते हुए कहा कि, 'अन्य जिलों के मुकाबले यहां स्थिती अच्छी है.

Intro:एंकर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी आज औचक निरीक्षण पर महासमुंद जिले के पिथौरा थाना पहुॅचे । जहाॅ उन्होने लगभग एक घंटे पिथौरा थाने का निरीक्षण किया । इस दौरान डीजीपी ने फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में बारिकी से पूछताछ की साथ ही थाने में आये कुछ फरियादी से भी मिले और थानेदार को दिशा निर्देश दिये । उसके बाद डीजीपी ने आईपीएस में चयनित योगेश पटेल के घर भी गये । डीजीपी ने टी आई को पुरष्कृत करने की बात भी कहीे । मीडिया से चर्चा करते हुवे डीजीपी ने कहा कि पिथौरा की टी आई महिला है और हमने उनसे कई मुद्दों पर चर्चा किया ,पर हमे कही से नही लगा कि इनका काम ठीक नही है ।

बाइट 01- डीएम अवस्थी - डीजीपी - छ0ग0Body:हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.