ETV Bharat / state

मदर्स डे पर इस मासूम ने देखा अपनी मां का कत्ल - बलौदा बाजार

पलारी ब्लॉक के खरतोरा गांव में 6 दिन पहले पति ने अपनी सोई हुई पत्नी का कत्ल कर दिया. बेटी ने आंखों के सामने अपनी मां की हत्या देखी थी.

मासूम बच्ची
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:18 PM IST

Updated : May 16, 2019, 10:17 PM IST

महासमुंद: पिछले रविवार यानी कि 12 मई को एक तरफ जहां सभी मदर्स डे मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी बदनसीब बेटी थी जिसने अपनी आंखों के सामने अपनी मां की हत्या देखी. पलारी ब्लॉक के खरतोरा गांव में 6 दिन पहले पति ने अपनी सोई हुई पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया.

स्टोरी पैकेज.

मृतक को शराब की लत थी और इसीलिए दंपति में अक्सर विवाद होता था. जिस दिन ये घटना घटी बड़ी बेटी घर पर नहीं थी, लेकिन छोटी बेटी ने वो खूनी मंजर अपनी आंखों से देखा.

डर की वजह से छिप गई बेटी
जब पति, पत्नी पर वार कर रहा था तब मां ने अपनी बेटी को वहां से चले जाने को कहा. 4 साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की और पिता के हाथ पर काटा. मृतक ने इसी बीच मासूम का गला दबाने की कोशिश की, जिसे देखकर मां ने बेटी से वहां से चले जाने को कहा. बच्ची को रास्ता नहीं सूझा तो वो डर के मारे पलंग के नीचे छिप गई.

बड़ी बेटी पहले से थी मामा के घर
बच्ची ने बताया कि पिता, मां पर हथियार से वार करता रहा और बेटी सब देखती रही. जैसे ही वो दूसरे कमरे में गया तो बच्ची निकलकर पड़ोस में नानी के घर पहुंची और सिसकते हुए सारी घटना बताई. मृतक की 2 बेटियां हैं. एक पहले से ही मामा के घर थी अब दूसरी मासूम भी घटना के बाद मामा के गांव आई है. बच्चियां इतनी डरी सहमी हैं कि वे अपने गांव वापस कभी नहीं जाना चाहती.

अपने साथ रखेंगे मामा और मामी
मामा का कहना है कि अब हम बच्चियों को वहां कभी नहीं भेजेंगे क्योंकि वह बहुत सहमी हुई हैं. मामा कहते हैं कि वे मासूमों को अपने पास रखेंगे. वे कहते हैं कि छोटी सी खेती-बाड़ी है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बच्चियों का गुजारा कर लेंगे.

वहीं मामी का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. लड़ाई का कारण उसका शक और शराब थी, जिसके कारण उसकी ननद इस दुनिया में नहीं रही.

शक और गुस्से ने जहां एक तरफ परिवार को बर्बाद कर दिया, वहीं दूसरी तरफ इस बच्ची को वो डरावनी यादें दी है, जिससे निकलने में उसे काफी वक्त लगेगा.

महासमुंद: पिछले रविवार यानी कि 12 मई को एक तरफ जहां सभी मदर्स डे मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी बदनसीब बेटी थी जिसने अपनी आंखों के सामने अपनी मां की हत्या देखी. पलारी ब्लॉक के खरतोरा गांव में 6 दिन पहले पति ने अपनी सोई हुई पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया.

स्टोरी पैकेज.

मृतक को शराब की लत थी और इसीलिए दंपति में अक्सर विवाद होता था. जिस दिन ये घटना घटी बड़ी बेटी घर पर नहीं थी, लेकिन छोटी बेटी ने वो खूनी मंजर अपनी आंखों से देखा.

डर की वजह से छिप गई बेटी
जब पति, पत्नी पर वार कर रहा था तब मां ने अपनी बेटी को वहां से चले जाने को कहा. 4 साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की और पिता के हाथ पर काटा. मृतक ने इसी बीच मासूम का गला दबाने की कोशिश की, जिसे देखकर मां ने बेटी से वहां से चले जाने को कहा. बच्ची को रास्ता नहीं सूझा तो वो डर के मारे पलंग के नीचे छिप गई.

बड़ी बेटी पहले से थी मामा के घर
बच्ची ने बताया कि पिता, मां पर हथियार से वार करता रहा और बेटी सब देखती रही. जैसे ही वो दूसरे कमरे में गया तो बच्ची निकलकर पड़ोस में नानी के घर पहुंची और सिसकते हुए सारी घटना बताई. मृतक की 2 बेटियां हैं. एक पहले से ही मामा के घर थी अब दूसरी मासूम भी घटना के बाद मामा के गांव आई है. बच्चियां इतनी डरी सहमी हैं कि वे अपने गांव वापस कभी नहीं जाना चाहती.

अपने साथ रखेंगे मामा और मामी
मामा का कहना है कि अब हम बच्चियों को वहां कभी नहीं भेजेंगे क्योंकि वह बहुत सहमी हुई हैं. मामा कहते हैं कि वे मासूमों को अपने पास रखेंगे. वे कहते हैं कि छोटी सी खेती-बाड़ी है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बच्चियों का गुजारा कर लेंगे.

वहीं मामी का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. लड़ाई का कारण उसका शक और शराब थी, जिसके कारण उसकी ननद इस दुनिया में नहीं रही.

शक और गुस्से ने जहां एक तरफ परिवार को बर्बाद कर दिया, वहीं दूसरी तरफ इस बच्ची को वो डरावनी यादें दी है, जिससे निकलने में उसे काफी वक्त लगेगा.

Intro:एंकर - पलारी ब्लाक के खर तोरा गांव में आज से 6 दिनों पहले एक दर्दनाक घटना घटी जिसमें एक शिक्षक अपनी पत्नी को सोई हालत में पत्नी को मौत के घाट उतारने के मकसद से उसके ऊपर थोड़े से वार किया और बच्ची ने यह पूरा नजारा देखती रही यह बच्ची 4 साल की है जिसने यह दर्दनाक नजारा अपनी आंखों से देखा मां को बचाने की कोशिश पहले की और अपने कातिल पिता के हाथ को काटी जिसके बाद पिता ने बच्ची के गले को दबाने की कोशिश की फिर माने मां उसे बचाई और बच्चे को भागने को कहा बच्चे को रास्ता समझ नहीं आया और वह पलंग के नीचे छुप गई बाप ने यह खूनी मंजर खेलता रहा और मासूम बच्ची यह सब देखती रही उसके बाद पिता जैसे ही दूसरे कमरे में गया तो बच्चे निकलकर पड़ोस में नानी के घर जाकर सिसक सिसक करो कर पूरी घटना बताई शिक्षक की 2 बेटियां थी जिसमें एक बच्ची 4 साल की और दूसरी बच्ची 9 साल की है एक बच्ची कुछ दिन पहले ही मामा के घर छोड़कर आए थे और दूसरी को लेकर आए थे जिसने अपने बाप का खौफनाक चेहरा देखा अब वह बच्चियां अपने मामा के घर महासमुंद जिले के परसवानी गांव में रह रही हैं बच्चियां इतनी डरी सहमी है कि वह खरतोर अपने गांव वापस कभी नहीं जाना चाहती क्योंकि यह खूनी मंजर बच्ची ने अपनी आंखों से देखी वही मामा का कहना है कि अब हम बच्चियों को वहां कभी नहीं भेजेंगे क्योंकि वह बहुत सेहमी हुई हैं अपने पास रखेंगे मामा की अपनी छोटी सी खेती-बाड़ी है जिसमें बच्चियों का गुजारा अपने बच्चों और पत्नी के साथ कर लूंगा कहना है। वही मामी का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी लड़ाई का कारण उसका शक और दारू था जिसके कारण आज हमारी ननंद इस दुनिया में नहीं रही।

बाइट 1 - एकता साहू, मृतक की बेटी, जिसने घटना को देखा है, पहचान - कुर्सी में बैठी हुई और गुलाबी कलर का ड्रेस

बाइट 2 - बदकनी साहू, मृतक की भाभी, पहचान - लाल साड़ी

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़


Body:16/05/2019_cg_mhd_mothers_day_ke_din_hi_maa_ki_mamta_khoye


Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.