ETV Bharat / state

महासमुंद में रिकवरी रेट 84 प्रतिशत पहुंचा, संक्रमण दर में 4% की आई गिरावट

महासमुंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in mahasamund) की रफ्तार एक महीने बाद कम हो रही है. जिले में जारी लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है. जिले में पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में भी जबदस्त बढ़ोतरी हुई है. महासमुंद में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं संक्रमण दर में भी 4 से 5 फीसदी की गिरावट आई है.

Recovery rate reached 84 percent in Mahasamund
महासमुंद में रिकवरी रेट 84 प्रतिशत पहुंचा,
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:04 PM IST

महासमुंद: लॉकडाउन का असर जिले में दिखाई दे रहा है. जिले में कोरोना कमजोर हो रहा है. संक्रमण दर पिछले एक सप्ताह से लगातार कम हो रहा है. गुरुवार को संक्रमण दर 11 प्रतिशत पर आ गया. वहीं रिकवरी रेट भी 84 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 9 मई के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण दर में कमी आ रही है. इसके पहले संक्रमण दर 15-16 प्रतिशत थी. जो अब 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं सप्ताह भर पहले रिकवरी रेट 81 प्रतिशत थी. जो अब 84 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3989 है.

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

महासमुंद में गुरुवार को मिले 296 कोरोना मरीज

गुरुवार को जिले में 2617 लोगों की जांच हुई, जिसमें 296 कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें सबसे अधिक महासमुंद ब्लॉक में 73 मरीज मिले. वहीं सरायपाली में 63, पिथौरा में 55, बागबाहरा में 50, बसना में 49 मरीज मिले. वहीं 441 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए.

'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'

हर दिन 2300 से 2600 टेस्ट हो रहे

कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. गुरुवार को 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अभी तक जिले में 294 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं. इधर, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जिले में प्रतिदिन औसतन 2300 से लेकर 2600 तक टेस्टिंग हो रही है. वहीं वैक्सीनेशन भी लगातार जोर पकड़ रहा है. बावजूद कोरोना से पूरी तरह जंग जीतने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.

बस्तर में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों ने 6 घंटे व्यापार की मांगी इजाजत

महासमुंद में तीन लाख लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिले में 13 मई तक कुल 299443 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पहला डोज लेने वालों की संख्या 243634 है. वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 55819 है. शहरी क्षेत्र में जहां युवा टीकाकरण के लिए बढ़-चढ़कर केंद्र पहुंच रहे हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 2430 वैक्सीन के साथ 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित हुआ. जहां कुल 1607 लोगों को टीका लगा. या वहीं जिले में 45 प्लस कैटेगरी के 3400 को कोरोना का टीका लगाया गया.

महासमुंद: लॉकडाउन का असर जिले में दिखाई दे रहा है. जिले में कोरोना कमजोर हो रहा है. संक्रमण दर पिछले एक सप्ताह से लगातार कम हो रहा है. गुरुवार को संक्रमण दर 11 प्रतिशत पर आ गया. वहीं रिकवरी रेट भी 84 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 9 मई के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण दर में कमी आ रही है. इसके पहले संक्रमण दर 15-16 प्रतिशत थी. जो अब 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं सप्ताह भर पहले रिकवरी रेट 81 प्रतिशत थी. जो अब 84 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3989 है.

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

महासमुंद में गुरुवार को मिले 296 कोरोना मरीज

गुरुवार को जिले में 2617 लोगों की जांच हुई, जिसमें 296 कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें सबसे अधिक महासमुंद ब्लॉक में 73 मरीज मिले. वहीं सरायपाली में 63, पिथौरा में 55, बागबाहरा में 50, बसना में 49 मरीज मिले. वहीं 441 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए.

'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'

हर दिन 2300 से 2600 टेस्ट हो रहे

कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. गुरुवार को 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अभी तक जिले में 294 लोग कोरोना की जंग हार चुके हैं. इधर, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जिले में प्रतिदिन औसतन 2300 से लेकर 2600 तक टेस्टिंग हो रही है. वहीं वैक्सीनेशन भी लगातार जोर पकड़ रहा है. बावजूद कोरोना से पूरी तरह जंग जीतने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.

बस्तर में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों ने 6 घंटे व्यापार की मांगी इजाजत

महासमुंद में तीन लाख लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिले में 13 मई तक कुल 299443 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. पहला डोज लेने वालों की संख्या 243634 है. वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 55819 है. शहरी क्षेत्र में जहां युवा टीकाकरण के लिए बढ़-चढ़कर केंद्र पहुंच रहे हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 2430 वैक्सीन के साथ 18 प्लस वालों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित हुआ. जहां कुल 1607 लोगों को टीका लगा. या वहीं जिले में 45 प्लस कैटेगरी के 3400 को कोरोना का टीका लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.