ETV Bharat / state

सघन जांच में अबतक 125 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि - chhattisgarh corona virus update

महासमुंद में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्थानीय नागरिकों को फिर एक बार सतर्क करते हुए कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने की दिशा में सहयोग करने की अपील की है. जिसपर 5 अक्टूबर से शुरू हुए कोरोना सघन सर्वे अभियान में पहले दिन से लेकर अब तक कुल 2 लाख 29 हजार 937 घरों में दस्तक दी है.

corona-community-intensive-survey-campaign-in-mahasamund
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही जांच
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:57 PM IST

महासमुंद: शहर में अबतक कोरोना से आशिंक रूप से राहत मिल रही है. जिले में कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान का परिणाम आने लगा है. इसे देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्थानीय लोगों को फिर एक बार सतर्क करते हुए कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने की दिशा में सहयोग करने की अपील की है. CMHO डाॅ. आर के परदल ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण की महामारी पीक पर आने की ओर दिख रही है. महामारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के चलते कई लोगों ने लक्षण होने के बाद भी समय पर जांच नहीं कराई और उनकी बीमारी बढ़ गई.

125 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

इसके लिए जिले के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर तक कर दिया गया है. जहां मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. जिले में 5 अक्टूबर से शुरू हुए कोरोना सघन सर्वे अभियान में पहले दिन से लेकर अबतक कुल 2 लाख 29 हजार 937 घरों में दस्तक दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: सघन जांच में अबतक 150 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


इनमें 2,295 लक्षण सहित और 1,233 उच्च जोखिम वाले संदिग्ध मरीजों में 25,074 की कोविड-19 जांच की गई. इनमें 125 को कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने पर उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति और कोविड-19 के नियम के अनुसार बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों के लिए होम आइसोलेशन, कम लक्षण वाले मरीजों के लिए क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर्स और गंभीर प्रकरणों में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

महासमुंद: शहर में अबतक कोरोना से आशिंक रूप से राहत मिल रही है. जिले में कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान का परिणाम आने लगा है. इसे देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्थानीय लोगों को फिर एक बार सतर्क करते हुए कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने की दिशा में सहयोग करने की अपील की है. CMHO डाॅ. आर के परदल ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण की महामारी पीक पर आने की ओर दिख रही है. महामारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के चलते कई लोगों ने लक्षण होने के बाद भी समय पर जांच नहीं कराई और उनकी बीमारी बढ़ गई.

125 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

इसके लिए जिले के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर तक कर दिया गया है. जहां मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. जिले में 5 अक्टूबर से शुरू हुए कोरोना सघन सर्वे अभियान में पहले दिन से लेकर अबतक कुल 2 लाख 29 हजार 937 घरों में दस्तक दी है.

पढ़ें- बिलासपुर: सघन जांच में अबतक 150 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


इनमें 2,295 लक्षण सहित और 1,233 उच्च जोखिम वाले संदिग्ध मरीजों में 25,074 की कोविड-19 जांच की गई. इनमें 125 को कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने पर उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति और कोविड-19 के नियम के अनुसार बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों के लिए होम आइसोलेशन, कम लक्षण वाले मरीजों के लिए क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर्स और गंभीर प्रकरणों में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.