महासमुंद: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान सामने आया है. मंत्री कवासी लखमा महासमुंद में जिले के विकासकार्यों की समीक्षा बैठक लेने के लिए आए हुए थे. भाजपा और धान खरीदी को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा बेशर्म लोगों की पार्टी है. भाजपा के लोग जनता को दिखाने के लिए जगह-जगह धरना और दिखावटी प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. जनता अपना धान बेच रही है. उन्हें सही और गलत का फर्क पता है.
कवासी लखमा ने कहा- कांग्रेस सरकार किन परिस्थितियों में धान ले रही है, सिर्फ उन्हें पता है. भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए इस तरह का धरना प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें-बस्तर की चापड़ा चटनी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाया-मंत्री लखमा
मंत्री कवासी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मंत्री कवासी ने कहा कि धान खरीदी में जो दिक्कतें आ रही है, उसका प्रमुख कारण केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ही है. समय पर उन्होंने ना बारदाना दिया और ना ही वादा पूरा किया. अपने ही वादे से मुकर कर 60 मीट्रिक टम धान की खरीदी में भी गड़बड़ी कर दी है. भाजपा की मंशा जनता अच्छे से समझ गई है.