ETV Bharat / state

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक - consumer camp organized in Mahasamund

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर महासमुंद में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत और जागरूक करने के लिए उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपभोक्ता, दुकानदार और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए.

consumer camp organized in Mahasamund on the occasion of National Consumer Day
उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:18 PM IST

महासमुंद: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत और जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन में उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपभोक्ता, दुकानदार, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए. शिविर में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया गया.

उप संचालक ने कहा कि उपभोक्ताओं को शोषण से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है. यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को खरीदी हुई वस्तु की रसीद अवश्य लेनी चाहिए. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सलाह दी गई कि ग्राहक को नापतौल के समय तराजू और दुकानदार की ओर ध्यान रखना चाहिए.

उपभोक्ताओं की जागरूकता से भ्रष्टाचार में आएगी कमी

इस मौके पर गैस एजेंसी की ओर से सिलेंडर से संबंधित सावधानियों की जानकारी भी दी गई. साथ ही जीवन बीमा निगम की तरफ से बीमा पॉलिसी के बारे में बताया गया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और उपभोक्ता उपस्थित रहे. उप संचालक ने बताया कि उपभोक्ताओं की जागरूकता और सक्रियता बाजार में मिलावट के कारोबार पर रोक लगा सकती है. इसके अलावा अवैध भंडारण या घटतौली सहित अन्य भ्रष्टाचार पर भी अकुंश लग सकता है.

उपभोक्ताओं को बताया गया कि बाजार में होने वाले अवैध भंडारण, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नापतौल में अनियमितता को लेकर जानकारी दी गई. इस मौके पर अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने की भी बात कही है.

महासमुंद: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत और जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन में उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपभोक्ता, दुकानदार, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए. शिविर में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया गया.

उप संचालक ने कहा कि उपभोक्ताओं को शोषण से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है. यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को खरीदी हुई वस्तु की रसीद अवश्य लेनी चाहिए. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सलाह दी गई कि ग्राहक को नापतौल के समय तराजू और दुकानदार की ओर ध्यान रखना चाहिए.

उपभोक्ताओं की जागरूकता से भ्रष्टाचार में आएगी कमी

इस मौके पर गैस एजेंसी की ओर से सिलेंडर से संबंधित सावधानियों की जानकारी भी दी गई. साथ ही जीवन बीमा निगम की तरफ से बीमा पॉलिसी के बारे में बताया गया. इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और उपभोक्ता उपस्थित रहे. उप संचालक ने बताया कि उपभोक्ताओं की जागरूकता और सक्रियता बाजार में मिलावट के कारोबार पर रोक लगा सकती है. इसके अलावा अवैध भंडारण या घटतौली सहित अन्य भ्रष्टाचार पर भी अकुंश लग सकता है.

उपभोक्ताओं को बताया गया कि बाजार में होने वाले अवैध भंडारण, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नापतौल में अनियमितता को लेकर जानकारी दी गई. इस मौके पर अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.