महासमुंद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'स्पीक अप इंडिया' के तहत मजदूरों के लिए मदद की गुहार लगाई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लाइव आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मजदूरों की मदद के लिए गुहार लगाई.
उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए मजदूरों के खाते में 10,000 रुपए जमा करने की मांग की. साथ ही अगले 6 महीने तक उनके खाते में 7 हजार 500 रुपये न्याय योजना के तहत जमा करने की अपील की. लाइव के जरिए उन्होंने मनरेगा योजना को 200 दिन तक चलाने की अपील की. वहीं प्रवासी मजदूरों को निशुल्क उनके घर तक पहुंचाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय में किसानों को बचत की राशि दी है उसी तरह केंद्र सरकार मजदूरों की चिंता करते हुए यह बड़ा कदम जल्द से जल्द उठाएं. महासमुंद से किए गए लाइव कार्यक्रम में लगभग 10,000 लोगों को टारगेट किया गया है.बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता ने मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की. ये अपील कोरोना महामारी को देखते हुए की गई है.
पढ़ें : 4 महीने के मासूम की मौत, बेबस मां के हाथों से शव लेते पुलिसवालों के भी कांप गए हाथ
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 300 के पार हो गई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 315 हैं. 83 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं. रायपुर एम्स में 88, कोविड अस्पताल माना में 94 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं कोविड अस्पताल बिलासपुर में 52 मरीजों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 24 तो मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देखिए किस जिले में कितने मरीज-
- मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस.
- बिलासपुर में 46 एक्टिव केस.
- राजनांदगांव और बालोद जिले में 34 एक्टिव केस.
- जशपुर और बलौदाबाजार में 16-16 एक्टिव केस.
- बेमेतरा में 15 कोरोना के एक्टिव केस.
- रायगढ़ में 13 कोरोना के एक्टिव केस.
- कोरबा में 12 एक्टिव केस.
- जांजगीर-चांपा में कोरोना के 10 एक्टिव केस.
- बलरामपुर में 9 एक्टिव केस.
- कोरिया में कोरोना के 8 एक्टिव केस.