महासमुंद: छत्तीसगढ़ में इन दिनों हसदेव जंगल कटाई का विरोध हो रहा है. इस बीच महासमुंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हसदेव जंगल कटाई का विरोध किया. विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने हसदेव बचाओ का बैनर हाथों में ले रखा था. काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महासमुंद एसडीएम को राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: दरअसल, छत्तीसगढ़ में खनिज और वन संपदा से परिपूर्ण हसदेव क्षेत्र में वनों की लगातार कटाई हो रही है. इससे वन के साथ ही वन्य जीवों का रहवास भी संकट में पड़ गया है. जंगल का अस्तित्व भी खत्म होने की कगार पर है. साथ ही आदिवासियों के सामने भी विस्थापन जैसी समस्या आन पड़ी है. उनकी सांस्कृतिक धरोहर स्थल भी नष्ट हो रहे हैं. यही कारण है कि हर ओर हसदेव जंगल कटाई का विरोध हो रहा है. बुधवार को महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी और जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम महासमुंद को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही जंगल कटाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.
तत्काल जंगल कटाई रोकने की मांग की: इस बारे में जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खेमराज ध्रुव ने बताया कि, "अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे के आह्वान पर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के निर्देशानुसार विरोध रैली निकाली गई. ये रैली शहर जिला कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर जिला आदिवासी कांग्रेस कमेटी की ओर से 17 जनवरी को कांग्रेस भवन चौक से निकाली गई. राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप तत्काल पेड़ कटाई रोकने की बात कही गई."
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल कटाई का विरोध हो रहा है. हर कोई बीजेपी को इस मुद्दे को लेकर घेर रहा है. वहीं, कांग्रेस भी अब खुलकर इसका विरोध कर रही है.