महासमुंदः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार तेज है. सभी पार्टियां नए-नए अंदाज में प्रचार में जुटी हैं. इस कड़ी महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर ने यातायात सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए वोट मांगे.
रविवार कांग्रेस की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया. कांग्रेसी पूरे शहर का भ्रमण करते दिखे और चौक चौराहों पर रोककर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील भी की.
विनोद चंद्राकर ने अपने युवा कांग्रेस साथियों के साथ हेलमेट पहन कर बाइक से पूरे शहर का भ्रमण किया. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षित चलें और अपना वोट कांग्रेस के लिए सुरक्षित करें.