ETV Bharat / state

फ्लैगशिप योजनाओं के मुद्दे पर कलेक्टर डोमन सिंह ने ली बैठक

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:17 PM IST

राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

collector doman singh
कलेक्टर डोमन सिंह

महासुमंद: कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. कलेक्टर ने अधूरे निर्माण कार्यों को पहली प्राथमिकता के साथ करने को कहा है. कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया जाए.

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि धान खरीदी के लिए कम समय बचा है. किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी या दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाए. ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने जिलों में गौठान निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए.

पढ़ें: धमतरी: धान के धीमे उठाव से समिति प्रबंधक परेशान

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की ली जानकारी

कलेक्टर ने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनों को विकसित करने. महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोडने के लिए विशेष पहल करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

डोमन सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में भूमि के आबंटन, व्यवस्थापन, नवीनीकरण सहित धान खरीदी, कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को धान को बेमौसम बारिश से बचाने, धान का उठाव कराने. बारदानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

महासुमंद: कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. कलेक्टर ने अधूरे निर्माण कार्यों को पहली प्राथमिकता के साथ करने को कहा है. कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया जाए.

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि धान खरीदी के लिए कम समय बचा है. किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी या दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाए. ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने जिलों में गौठान निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए.

पढ़ें: धमतरी: धान के धीमे उठाव से समिति प्रबंधक परेशान

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की ली जानकारी

कलेक्टर ने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनों को विकसित करने. महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोडने के लिए विशेष पहल करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

डोमन सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में भूमि के आबंटन, व्यवस्थापन, नवीनीकरण सहित धान खरीदी, कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को धान को बेमौसम बारिश से बचाने, धान का उठाव कराने. बारदानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.