महासमुंद: प्रेम और शांति का प्रतीक क्रिसमस के त्योहार को धूमधाम से मनाया गया. मसीही समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार को मनाया . सभी ने घरों में आकर्षक सजावट की है. समाज के लोगों ने गिरजाघरों को बहुत ही आकर्षक और सुदंर ढंग से सजाया. महासमुंद के लोकप्रिय सेंट पीटर्स चर्च को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया . चर्च में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित बेहद सुंदर और आकर्षक झांकियां भी बनाई गई है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चर्च में लोगों ने प्रशासन की गाइडलाइन का पालन भी किया. चर्च आने वाले लोगों ने मास्क पहनने के साथ ही समाजिक दूरी का पालन किया. प्रभु यीशु की आराधना से पहले पूरे चर्च को सैनिटाइज किया गया. प्रभु यीशु की आराधना के बाद प्रमुख वक्ता प्रो.आलोक गुप्ता ने यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला. यीशु के दिखाए हुए मार्ग में चलने के लिए लोगों का जागरूक किया. क्रिसमस के मौके पर युवा और बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.
पढ़ें: CHRISTMAS : चर्च पहुंचे सीएम, अमित और रेणु जोगी के बीच खड़े होकर की प्रार्थना
सीएम भूपेश बघेल रायपुर के चर्च पहुंचे
क्रिसमस के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के सेन्ट पॉल केथेड्रल चर्च पहुंचे. इस दौरान वे प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए. सीएम भूपेश ने मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. सीएम ने प्रभु यीशु से प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग परंपरागत रूप से प्रेम, सौहार्द्र, भाई-चारे, करुणा और दया के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हम जिस छत्तीसगढ़ के निर्माण का सपना देखते हैं, वह इन्हीं गुणों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा