महासमुंद: छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने महासमुंद नगर के लोहिया चैक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों और किसानों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
शाम 4 बजे तक किसान मोर्चा का धरना जारी रहा. शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम लोग आंदोलन जारी रहेगा.
किसान मोर्चा की मांग
- केंद्र सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग
- छत्तीसगढ़ में लागू सौदा पत्रक को वापस कराने की मांग
- समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने की मांग
- धान खरीदी और भुगतान को समय सीमा में कराने की मांग
पढ़ें: बारादाना और परिवहन की समस्या को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज आंदोलन का 39वां दिन है. किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और नए कृषि कानूनों को रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है. इससे एक दिन पहले केंद्र और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच बातचीत हुई जिसमें दो विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध बना रहा. वरिष्ठ किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे की कदम के बारे में चर्चा के लिए शुक्रवार को एक और बैठक बुलाई है. हालांकि, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले दो मुद्दों से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है.