महासमुंद : बसना विधानसभा में कांग्रेस ने राजा देवेंद्र बहादुर सिंह और बीजेपी ने संपत अग्रवाल पर भरोसा जताया. बसना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 24 हजार 450 मतदाता है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 113927 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 110520 है. इनमें ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है. 2023 में मतदान प्रतिशत 83.67 है. बसना सीट इसलिए हाईप्रोफाइल हो गई थी.क्योंकि पिछली बार बीजेपी ने नाराज होकर संपत अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था.जिसमें उन्होंने कांग्रेस को टक्कर दी थी.इस बार संपत अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट दिया.लिहाजा मुकाबला रोचक रहा.
हार जीत का फैक्टर: बसना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता आदिवासी समाज से आते हैं, जिनकी संख्या 65 हजार है. वहीं कोलता समाज के मतदाताओं की संख्या 40 हजार है. अघरिया समाज के लगभग 30 हजार मतदाता हैं. यहां के मतदाता सिर्फ विकास को देखकर अपना विधायक चुनते है. पिछले 2018 के चुनाव में यहां 85.85 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2018 चुनाव नतीजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में बसना विधानसभा से कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल को करीब 17 हजार वोटों से हरा दिया. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र बहादुर सिंह को 67535 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल को 50,027 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा 36,394 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही.