महासमुंद : सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 का आयोजन किया गया है. जापान, भारत सहित अनेक स्थानों से बौद्ध भिक्षु यहां पहुंचे हैं. छत्तीससगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शनिवार को कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने बौद्ध भिक्षु और शोध छात्रों को संबोधित किया. साथ ही बौद्ध विरासत और शिक्षा के विकास और विस्तार का भरोसा दिलाया.
मुख्यमंत्री ने सिरपुर की बौद्ध विरासत को सर्वाधिक विस्तृत बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति विरासत बेहद मजबूत है. सब को आत्मसात करने वाली है. मुख्यमंत्री ने सिरपुर, डोंगरगढ़ और मैनपाट को बौद्ध सर्किट के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है. इस दौरा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जो गोबर की खरीदी कर गरीब जनता को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है. शिक्षा स्वास्थ्य और संस्कृति पर छत्तीसगढ़ शासन का पूरा ध्यान है. सिरपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिरपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सीएम बघेल ने सिरपुर के विकास के लिए 211.52 लाख रुपए की घोषणा की है.
महासमुंद: तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव की शुरुआत
सिरपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की
- गेट निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा.
- सिरपुर मार्ग में चार तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 73 लाख रुपए की घोषणा.
- सिरपुर मार्ग पर छह उपवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा.
- ईको पर्यटन के लिए 38.52 लाख रुपए की घोषणा.
- सिरपुर रायकेरा तालाब में बोटिंग के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा.
पुरातात्विक और पर्यटन स्थलों केे विकास से रोजगार के नए अवसर: CM भूपेश
तीन दिनों तक चलने वाले सिरपुर बौद्ध महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों से वक्ता और करीब 70 शोधकर्ता आए हुए हैं. महोत्सव संगोष्ठी का विषय सिरपुर की प्रासंगिकता पर केंद्रित है. विषय का मुख्य बिन्दू , कला-स्थापत्य, शिक्षा, सांस्कृतिक, साहित्य, समाज और इतिहास है.
समारोह में मुख्य वक्ताओं के रूप में देश के जाने-माने ये लोग शामिल रहेंगे
- इतिहासकार दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल
- दलित दस्तक के संपादक
- जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से हिंदी विभाग के HOD प्रोफेसर हेमलता महेश्वर
- वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर चौथी राम यादव
- वरिष्ठ पत्रकार एवं दलित चिंतक दिलीप मंडल
- डॉ मधुकर कठाने नागपुर के पुरातत्वेता
- मनु नायक फिल्म निर्माता सामाजिक चिंतक विष्णु बघेल
- तर्कशील परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर आरके सुखदेव महेंद्र छाबड़ा
- अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग समेत कई लोग शामिल रहे