महासमुंद: केंद्र सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय ने 'खेलो इंडिया' योजना के तहत महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे अब महासमुंद के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि खेल जगत में छत्तीसगढ़ को एक और पायदान आगे बढ़ने का मौका मिला है. महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए 6.60 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है.
-
युवा महोत्सव के दौरान मैंने प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा दिया था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अब यह परिकल्पना साकार हो रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के अथक प्रयासों से अम्बिकापुर में मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल..#खेलबो_जीतबो_गढ़बो_नवाछत्तीसगढ़ pic.twitter.com/cO1IZoQdyM
">युवा महोत्सव के दौरान मैंने प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा दिया था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अब यह परिकल्पना साकार हो रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के अथक प्रयासों से अम्बिकापुर में मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल..#खेलबो_जीतबो_गढ़बो_नवाछत्तीसगढ़ pic.twitter.com/cO1IZoQdyMयुवा महोत्सव के दौरान मैंने प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा दिया था।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अब यह परिकल्पना साकार हो रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के अथक प्रयासों से अम्बिकापुर में मल्टीपरपज़ इंडोर हॉल..#खेलबो_जीतबो_गढ़बो_नवाछत्तीसगढ़ pic.twitter.com/cO1IZoQdyM
सीएम बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो' नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होने लगी है. अंबिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के लिए 4.50 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है. छत्तीसगढ़ राज्य में खेल अधोसंरचनाओं के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय ने अंबिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण और महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये दोनों प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा भारत सरकार को भेजे गए थे.
-
...तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के लिए भारत सरकार से अंततः मंजूरी मिल गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे हमारे युवाओं को एक नया अवसर मिलेगा और हमें उनकी प्रतिभा को निखारने का मौक़ा।
">...तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के लिए भारत सरकार से अंततः मंजूरी मिल गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020
इससे हमारे युवाओं को एक नया अवसर मिलेगा और हमें उनकी प्रतिभा को निखारने का मौक़ा।...तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के लिए भारत सरकार से अंततः मंजूरी मिल गयी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 26, 2020
इससे हमारे युवाओं को एक नया अवसर मिलेगा और हमें उनकी प्रतिभा को निखारने का मौक़ा।
सिरपुर: पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर मजदूरों ने खत्म की हड़ताल
सीएम बघेल ने खिलाड़ियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने अंबिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है. साथ ही महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए 6 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल ने खुशी जाहिर की है. साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है.
डकैती को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड निकला मैकेनिकल इंजीनियर
खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार बडे़ कदम उठा रही है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है.