महासमुंद : पिथौरा पुलिस ने फर्जी तरीके से आदिवासियों के जमीन की खरीदी-बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से 64 ऋण पुस्तिका, हस्ताक्षर युक्त चेक, स्टैंप पेपर आदि जब्त किया है.
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खपराखोल के रहने वाले टेकराम बरिहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता ने पिथौरा निवासी आनंद राम अग्रवाल से 1 लाख 90 हजार रूपए, 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिए थे. और उसके एवज में अपनी 12 एकड़ जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रखी थी. टेकराम के पिता का देहांत 2014 में हो गया.
टेकराम को कृषि कार्य और फौती कटवाने, धान बिक्री के लिए ऋण पुस्तिका की जरुरत पड़ी तो टेकराम ने आनंद राम से ऋण पुस्तिका की मांगी.
पढ़ें :छत्तीसगढ़ के आखिरी गांव को रोशन कर रही 'सौभाग्य योजना'
आनंद राम ने टेकराम से कहा कि तुम्हारे पिता ऋण पुस्तिका वापस ले गये थे और तुम्हारे पिता के नाम की 12 एकड़ जमीन को उसने खरीद लिया है. जो तेजराम दीवान के नाम से है. इसके बाद टेकराम को अहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है. उसकी जमीन धोखे से आनंद राम ने खरीद ली है.
टेकराम ने पिथौरा थाने में शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने आनंद राम, तेजराम दीवान और भावसिंह दीवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.