महासमुंद: खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह मैराथन दौड़ सुबह 8 बजे से शुरू हुई. इस दौड़ में 65 महिला और 140 पुरुषों ने हिस्सा लिया .
तुम गांव नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तुम गांव थाना प्रभारी के साथ खेल अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन की शुरुआत की. इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को नकद राशि से पुरस्कृत किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार 1000 , द्वितीय पुरस्कार 500 और तृतीय पुरस्कार 300 रुपए का था. वहीं छठे स्थान तक के धावकों को भी पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही 15-15 धावकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है.
पढ़ें:अंडर-19 विश्व कप : न्यूजीलैंड को हराकर बांग्लादेश पहली बार फाइनल में पहुंचा, भारत से होगा सामना
बता दें कि जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता 11 फरवरी को महासमुंद में आयोजित होनी है. इसमें जो भी प्रतिभागी चुने जाएंगे, उन्हें राज्य शासन की योजना के तहत आगे भेजा जायेगा.