ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर सियासत, BJP सांसद ने लगाए आरोप, कांग्रेस ने दिया जवाब - कांग्रेस सरकार पर झूठे आंकड़े देने का आरोप

BJP सांसद चुन्नीलाल साहू ने राज्य सरकार पर प्रवासी मजदूरों के झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने चुन्नीलाल साहू को असफल सांसद बता दिया है.

bjp-congress-face-to-face
BJP सांसद चुन्नीलाल साहू और कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:30 AM IST

महासमुंद: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में BJP और कांग्रेस आमने-सामने है. यहां आरोप-प्रत्यारोप दौर चल पड़ा है. एक ओर महासमुंद लोकसभा से BJP सांसद चुन्नीलाल साहू ने राज्य सरकार पर प्रवासी मजदूरों के झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने चुन्नीलाल साहू को असफल सांसद बता दिया है.

BJP कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

BJP की ओर से सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है. जिसके कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ यहां की गरीब जनता को नही मिल पा रहा है. सांसद चुन्नीलाल साहू ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आंकड़े छुपाये हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता का घाटा हो रहा है. उनका कहना है कि उनके पास पहुंचे आकड़ों के अनुसार उन्होंने लोकसभा को जानकारी भेजी थी, जिसमें महासमुंद लोकसभा में मात्र 722 मजदूरों का छत्तीसगढ़ से प्रवास बताया गया है, लेकिन हकीकत में 60 हजार से ज्यादा प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किए जाने का आंकड़ा है.

पढ़ें: CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

कांग्रेस ने किया पलटवार

सांसद के आरोपों के बाद कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने मोर्चा संभाला. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में 9 BJP सांसद हैं, जिन्हें जनता ने चुना है, ताकि केंद्र तक उनकी आवाज पहुंच सके, लेकिन सभी सांसद मिलकर भी योजना का लाभ नहीं दिला सके. सांसद चुन्नीलाल साहू पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सांसद आंकड़ों के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी के सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र से पलायन करने वालों का आंकड़ा पता नहीं है.

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा है पत्र

हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को आगामी तीन महीने के लिए सितंबर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के माध्यम से देश में खाद्यान्न उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली है.

महासमुंद: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में BJP और कांग्रेस आमने-सामने है. यहां आरोप-प्रत्यारोप दौर चल पड़ा है. एक ओर महासमुंद लोकसभा से BJP सांसद चुन्नीलाल साहू ने राज्य सरकार पर प्रवासी मजदूरों के झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने चुन्नीलाल साहू को असफल सांसद बता दिया है.

BJP कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

BJP की ओर से सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है. जिसके कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ यहां की गरीब जनता को नही मिल पा रहा है. सांसद चुन्नीलाल साहू ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आंकड़े छुपाये हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता का घाटा हो रहा है. उनका कहना है कि उनके पास पहुंचे आकड़ों के अनुसार उन्होंने लोकसभा को जानकारी भेजी थी, जिसमें महासमुंद लोकसभा में मात्र 722 मजदूरों का छत्तीसगढ़ से प्रवास बताया गया है, लेकिन हकीकत में 60 हजार से ज्यादा प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किए जाने का आंकड़ा है.

पढ़ें: CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

कांग्रेस ने किया पलटवार

सांसद के आरोपों के बाद कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने मोर्चा संभाला. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में 9 BJP सांसद हैं, जिन्हें जनता ने चुना है, ताकि केंद्र तक उनकी आवाज पहुंच सके, लेकिन सभी सांसद मिलकर भी योजना का लाभ नहीं दिला सके. सांसद चुन्नीलाल साहू पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सांसद आंकड़ों के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी के सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र से पलायन करने वालों का आंकड़ा पता नहीं है.

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा है पत्र

हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को आगामी तीन महीने के लिए सितंबर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में केन्द्र सरकार की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के माध्यम से देश में खाद्यान्न उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिली है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.