महासमुंद: धान खरीदी में अव्यवस्था, बोनस की राशि के भुगतान में बहानेबाजी, बारदाने की कमी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा ने लोहिया चौक पर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और गिरफ्तारी दी.
कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. बीजेपी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता ने गिरफ्तारी भी दी. प्रदेश सहित महासमुंद जिले में भी धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस सरकार की असफलता और वादाखिलाफी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा. साथ ही आक्रोश रैली भी निकाली. रैली में भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. धरना प्रदर्शन में जिले भर के बीजेपी नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके पहले बीजेपी ने लोहिया चौक पर एक आम सभा भी की.
पढ़ें: जगदलपुर: बीजेपी की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता ने मचाया उत्पात
नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
पुलिस ने 122 लोगों को 151, 107 ,116 (3) के तहत गिरफ्तार कर रिहा भी कर दिया. कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वाद-विवाद की स्थिति भी बनी. धरना प्रदर्शन में सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं सांसद चुन्नीलाल साहू भी किसान के ड्रेस में हल लेकर रैली में दिखे.