ETV Bharat / state

Ganja Smugglers In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, महासमुंद और दुर्ग से 10 लाख का गांजा जब्त - Ganja Smugglers

Ganja Smugglers In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. महासमुंद में 31 किलो गांजा जब्त किया गया है. साथ ही दुर्ग में 20 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया है.

Ganja smuggler arrested
गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:55 PM IST

महासमुंद/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दो जगह गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. महासमुंद में गांजा तस्करी करते दो इंटर स्टेट तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, दुर्ग में भी एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महासमुंद में 31 किलो गांजा जब्त किया गया. जबकि दुर्ग में 20 किलो गांजा जब्त किया गया है.

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: महासमुंद में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सरायपाली पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये मोटरसाइकिल से बोलबन का कपड़ा पहन कावड़ियों के वेश में गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से सरायपाली के रास्ते बोलबम गांजा तस्करी करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने वाहन सहित 31 किलो गांजा जब्त कर लिया. जब्त किए गांजा की कीमत 7 लाख 75 हजार बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Ganja Smuggler Arrested In Kawardha : कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी
Ganja smugglers in Balod: बालोद में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग क्षेत्रों से 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त
Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, आरोपी समेत 10 लाख का गांजा जब्त

दुर्ग में एक आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का गांजा बरामद किया है. ये आरोपी गांजा को जगदलपुर से लाकर दुर्ग में बेचता था. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मठपारा तालाब के पास तस्कर गांजा की तस्करी करता था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जगदलपुर बस से 20 किलो गांजा पार्सल मंगाया था. इसी गांजे को वो दूसरे जगह बेचकर खपा रहा था.

वैभव बैंकर सीएसपी दुर्ग

मठपारा में अवैध गांजा बेचने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोपाल चंदेल के पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है. आरोपी ने गांजा को जगदलपुर से बस से पार्सल मंगवाया था. फिलहाल आरोपी जेल में है. आरोपी पहले भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है. -वैभव बैंकर, सीएसपी, दुर्ग

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी तस्करों के कदम थम नहीं रहे. नए नए तरीकों के साथ गांजा तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसके लिए दूसरे राज्यों में बैठे गिरोह के आकाओं की गिरफ्तारी भी जरूरी है.

महासमुंद/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दो जगह गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. महासमुंद में गांजा तस्करी करते दो इंटर स्टेट तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, दुर्ग में भी एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महासमुंद में 31 किलो गांजा जब्त किया गया. जबकि दुर्ग में 20 किलो गांजा जब्त किया गया है.

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार: महासमुंद में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सरायपाली पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये मोटरसाइकिल से बोलबन का कपड़ा पहन कावड़ियों के वेश में गांजा तस्करी कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से सरायपाली के रास्ते बोलबम गांजा तस्करी करने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने वाहन सहित 31 किलो गांजा जब्त कर लिया. जब्त किए गांजा की कीमत 7 लाख 75 हजार बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Ganja Smuggler Arrested In Kawardha : कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी
Ganja smugglers in Balod: बालोद में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग क्षेत्रों से 1 क्विंटल 46 किलो गांजा जब्त
Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, आरोपी समेत 10 लाख का गांजा जब्त

दुर्ग में एक आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का गांजा बरामद किया है. ये आरोपी गांजा को जगदलपुर से लाकर दुर्ग में बेचता था. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मठपारा तालाब के पास तस्कर गांजा की तस्करी करता था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जगदलपुर बस से 20 किलो गांजा पार्सल मंगाया था. इसी गांजे को वो दूसरे जगह बेचकर खपा रहा था.

वैभव बैंकर सीएसपी दुर्ग

मठपारा में अवैध गांजा बेचने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोपाल चंदेल के पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है. आरोपी ने गांजा को जगदलपुर से बस से पार्सल मंगवाया था. फिलहाल आरोपी जेल में है. आरोपी पहले भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है. -वैभव बैंकर, सीएसपी, दुर्ग

पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी तस्करों के कदम थम नहीं रहे. नए नए तरीकों के साथ गांजा तस्कर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसके लिए दूसरे राज्यों में बैठे गिरोह के आकाओं की गिरफ्तारी भी जरूरी है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.