ETV Bharat / state

महासमुंद के रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू , ग्रामीणों में दहशत

महासमुंद में इन दिनों भालुओं का आतंक देखा जा रहा है. भोजन और पानी की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को बीटीआई इलाके में पहुंचा भालू कुएं में गिर गया. जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला. बाहर निकलते ही भालू दोबारा जंगल में भाग निकला.

भालू , BEAR
रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:24 PM IST

महासमुंदः जिले में इन दिनों जंगली भालू का दहशत बना हुआ है. बढ़ते गर्मी के बीच भोजन और पानी की तलाश में जंगली भालू ग्रामीण इलाके तक पहुंच रहे हैं. शहर के बीटीआई इलाके में भी सोमवार को जंगली भालू देखा गया. रिहायशी इलाके में जंगली जानवर के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल है. अब लोग रात के समय घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू पानी की तलाश में कुएं में गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू का रेस्क्यू कर कुएं से निकाला.

महासमुंद के रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू

ग्रामीणों ने भालू का रेस्क्यू कर निकाला

जंगल से पहुंचा भालू बीटीआई के कुएं में गिर गया था. जिसके बाद भालू को सीढ़ी से माध्यम से बाहर निकाला गया. बाहर निकलते ही भालू कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए कुर्मी पारा की तरफ भाग निकला. जिसकी सूचना महासमुन्द वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने भालू को जंगल तक छोड़ दिया. अब वन अमला भालू की निगरानी में लगा हुआ है.

गरियाबंद: पानी की तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू

भालुओं का बढ़ रहा आतंक

शहर के बीटीआई सहित अन्य कॉलोनियों में भालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जंगल से आने वाले भालू कॉलोनियों में उत्पात मचा रहे हैं. कॉलोनी में भालुओं का आंतक इस कदर बढ़ चुका है कि लोग रात में अपने घर से निकलने से भी डरने लगे हैं. कॉलोनी वासियों को यह भय सता रहा है कि भालू उन पर हमला न कर दे. दूसरी ओर भालू लोगों के घर की बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.

महासमुंदः जिले में इन दिनों जंगली भालू का दहशत बना हुआ है. बढ़ते गर्मी के बीच भोजन और पानी की तलाश में जंगली भालू ग्रामीण इलाके तक पहुंच रहे हैं. शहर के बीटीआई इलाके में भी सोमवार को जंगली भालू देखा गया. रिहायशी इलाके में जंगली जानवर के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल है. अब लोग रात के समय घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू पानी की तलाश में कुएं में गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू का रेस्क्यू कर कुएं से निकाला.

महासमुंद के रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू

ग्रामीणों ने भालू का रेस्क्यू कर निकाला

जंगल से पहुंचा भालू बीटीआई के कुएं में गिर गया था. जिसके बाद भालू को सीढ़ी से माध्यम से बाहर निकाला गया. बाहर निकलते ही भालू कलेक्ट्रेट कार्यालय होते हुए कुर्मी पारा की तरफ भाग निकला. जिसकी सूचना महासमुन्द वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने भालू को जंगल तक छोड़ दिया. अब वन अमला भालू की निगरानी में लगा हुआ है.

गरियाबंद: पानी की तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू

भालुओं का बढ़ रहा आतंक

शहर के बीटीआई सहित अन्य कॉलोनियों में भालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जंगल से आने वाले भालू कॉलोनियों में उत्पात मचा रहे हैं. कॉलोनी में भालुओं का आंतक इस कदर बढ़ चुका है कि लोग रात में अपने घर से निकलने से भी डरने लगे हैं. कॉलोनी वासियों को यह भय सता रहा है कि भालू उन पर हमला न कर दे. दूसरी ओर भालू लोगों के घर की बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.