महासमुंद : एयर इंडिया की महिलाकर्मी के साथ विवाद की खबरों को लेकर महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, 'महिला कर्मचारी द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके बाद हमनें उसके खिलाफ लिखित में शिकायत की है'.
विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि, 7 सितंबर को वो रायपुर के माना एयरपोर्ट से रांची जा रहा था. इसी दौरान एयरपोर्ट पर रीचकेंग के दौरान वहां मौजूद महिला कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी शिकायत उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारी अश्विनी लोहानी से की.
पढ़ें - खेत गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला, दहशत में जी रहे हैं लोग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'लोहानी ने वॉट्सएप पर लिखित में शिकायत भेजने को कहा और दूसरे दिन दूसरी फ्लाइट से जाने की व्यवस्था करने की बात कही, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'मैंने महिला कर्मचारी के साथ विवाद नहीं किया है'.