महासमुंद: जिले के कृषि महाविद्यालय में मुलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. गुरुवार को कैंडल मार्च का चौथा दिन रहा. वहीं कॉलेज के नए भवन की मांग को लेकर भी यह मार्च निकाला गया. विद्यार्थियों ने शहर का भ्रमण करते हुए नेहरू चौक में प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
उनका कहना है कि, 'पिछले 4 दिनों से अलग-अलग तरीकों से हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं .कल हमने मौन रैली निकाली थी. वहीं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती ,तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.' छात्र-छात्राओं का कहना है कि 'पिछले 2 साल से उनका महाविद्यालय छोटी सी जगह में संचालित हो रहा है. जहां न तो प्रयोगशाला है न ही बैठने की जगह है. यहां तक की कृषि प्रयोग के लिए जमीन भी नहीं है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. वहीं वर्तमान में डाइट के भवन को खाली करने का नोटिस दे दिया गया है इसीलिए अपनी मांगों को लेकर वे धरने पर बैठे हैं.
धीमी गति से चल रहा काम
बता दें कि कृषि महाविद्यालय के लिए कांपा में 78 एकड़ भूमि आवंटित है, लेकिन काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि उसे पूरा होने में सालों लग जाएंगे.