महासमुंद : तुमगांव पुलिस ने बुजुर्ग दंपती पर टोना जादू का आरोप (accused arrested for torturing an elderly couple ) लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला : परमानंद पटेल निवासी गुडरूडीह ने थाना तुमगांव में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरे दादा जी बनवाली ध्रुव ने फोन करके बताया कि जब वे गांव के घर पर थे तब गांव के सीताराम ध्रुव, रामदयाल ध्रुव ईश्वरी ध्रुव और कुछ अन्य लोग घर के पास आकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनके दादा के साथ मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी दिए. जिस पर तुमगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी सीताराम ध्रुव, तुलस राम ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, हीरावन ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी ध्रुव, दशरथ खैरवार को थाना तुमगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पीड़ित पक्ष का कहना : तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 147 भादवि तथा छग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 के तहत् कार्यवाई की गई है. घटना के बाद से प्रताड़ित महिला बिसाहिन बाई ने बताया कि '' टोनही कहकर हमें काफी मारा पीटा गया है. मेरे पति को भी मारा है. अब हमें न्याय चाहिए.
पुलिस ने मामले में की त्वरित कार्रवाई : वहीं इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि '' पुलिसिया जांच में मामला सही पाया गया है. टोनही शब्दों से बुजुर्गों की पिटाई की गई है. जिस पर गांव के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है.''