ETV Bharat / state

तुमगांव में बुजुर्ग दंपति को प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Tumgaon police station

बुजुर्ग दंपत्ति को टोनहा टोनही कहकर प्रताड़ित और मारपीट करने वाले 06 आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाई की गयी है. मामला थाना तुमगांव थाना क्षेत्र के गुडरूडीह का है. जहां मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

तुमगांव में बुजुर्ग दंपति को प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार
तुमगांव में बुजुर्ग दंपति को प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:32 PM IST

महासमुंद : तुमगांव पुलिस ने बुजुर्ग दंपती पर टोना जादू का आरोप (accused arrested for torturing an elderly couple ) लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.



क्या है पूरा मामला : परमानंद पटेल निवासी गुडरूडीह ने थाना तुमगांव में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरे दादा जी बनवाली ध्रुव ने फोन करके बताया कि जब वे गांव के घर पर थे तब गांव के सीताराम ध्रुव, रामदयाल ध्रुव ईश्वरी ध्रुव और कुछ अन्य लोग घर के पास आकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनके दादा के साथ मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी दिए. जिस पर तुमगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी सीताराम ध्रुव, तुलस राम ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, हीरावन ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी ध्रुव, दशरथ खैरवार को थाना तुमगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पीड़ित पक्ष का कहना : तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 147 भादवि तथा छग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 के तहत् कार्यवाई की गई है. घटना के बाद से प्रताड़ित महिला बिसाहिन बाई ने बताया कि '' टोनही कहकर हमें काफी मारा पीटा गया है. मेरे पति को भी मारा है. अब हमें न्याय चाहिए.

पुलिस ने मामले में की त्वरित कार्रवाई : वहीं इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि '' पुलिसिया जांच में मामला सही पाया गया है. टोनही शब्दों से बुजुर्गों की पिटाई की गई है. जिस पर गांव के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है.''

महासमुंद : तुमगांव पुलिस ने बुजुर्ग दंपती पर टोना जादू का आरोप (accused arrested for torturing an elderly couple ) लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.



क्या है पूरा मामला : परमानंद पटेल निवासी गुडरूडीह ने थाना तुमगांव में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरे दादा जी बनवाली ध्रुव ने फोन करके बताया कि जब वे गांव के घर पर थे तब गांव के सीताराम ध्रुव, रामदयाल ध्रुव ईश्वरी ध्रुव और कुछ अन्य लोग घर के पास आकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनके दादा के साथ मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी दिए. जिस पर तुमगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी सीताराम ध्रुव, तुलस राम ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, हीरावन ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी ध्रुव, दशरथ खैरवार को थाना तुमगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पीड़ित पक्ष का कहना : तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 147 भादवि तथा छग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 के तहत् कार्यवाई की गई है. घटना के बाद से प्रताड़ित महिला बिसाहिन बाई ने बताया कि '' टोनही कहकर हमें काफी मारा पीटा गया है. मेरे पति को भी मारा है. अब हमें न्याय चाहिए.

पुलिस ने मामले में की त्वरित कार्रवाई : वहीं इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि '' पुलिसिया जांच में मामला सही पाया गया है. टोनही शब्दों से बुजुर्गों की पिटाई की गई है. जिस पर गांव के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.