इस गिरोह ने शोरीद के पास महिला से 49 हजार रुपए और आस-पास के जिलों से मोटरसाइकिल के चोरी की घटना को अंजान दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो आरोपी से लूट की रकम 31 हजार रुपए और 8 नग बाइक बरामद की गई है.
जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह लूट वे ऐसो-आराम की जिंदगी जीने और अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए करते थे. वहीं आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपनी प्रेमिका के लिए एक एक्टिवा शोल्ड भी ली थी. पुलिस को इस पूरे मामले में सफलता सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल से मिली है. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लोगों की पहचान हुई.
वहीं एसपी संतोष सिंह का कहना है कि वे लगातार लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि आपराधिक गतिविधियां कम हो सकें. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.