महासमुंद: लॉकडाउन 2.0 के दौरान 20 अप्रैल से मिलने वाली छूट को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. दरअसल प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा था कि, 20 अप्रैल तक अगर जिले में करोना के एक भी मरीज नहीं मिलते हैं तो, 21 अप्रैल से उन शहरों में छूट दी जाएगी. इसलिए 20 अप्रैल तक ज्यादा सख्ती बरतने को कहा गया है. इसी क्रम में जिला प्रशासन भी कड़ा रुख अपना रहा है. प्रशासन ने शुक्रवार 12 बजे से 2 दिनों के लिए नगर को पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है.
नगर में 19 अप्रैल को सब्जी, किराना आदि दुकानें संपूर्ण रूप से 2 दिनों के लिए बंद कर दी गई. केवल दवा, दूध, पेट्रोल पंप को इस लॉडाउन से दूर रखा गया. इसके साथ ही बेवजह सड़क पर घूमने और बिना मास्क लगाकर आवागमन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बाता दें कि लॉकडाउन के पालन के लिए चौक चौराहों पर पुलिस तैनात हैं. जिले में अब तक एक भी करोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. साथ ही लॉकडाउन को जनता का समर्थन मिल रहा है.