ETV Bharat / state

महासमुंद में हिरण के कंकाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:19 PM IST

महासमुंद में वन विभाग ने हिरण के कंकाल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिरण का कंकाल एक माह पुराना बताया जा रहा है.आरोपी ने हिरण का शिकार कर उसका मांस गांव में बेच दिया था.

Deer concept image
हिरण कॉन्सेप्ट इमेज

महासमुंद: जिले में वन्य प्राणियों का शिकार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में महासमुंद वनपरिक्षेत्र के गांव सिरगिडी में हिरण का कंकाल मिला है.वन विभाग ने कंकाल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से वन विभाग लगातार पुछताछ कर रहा है. इसमें और भी लोगों की गिरफ्तारी होने की आशंका है.

एस एस नाविक, एसडीओ वन विभाग

पढ़ें- महासमुंद: हथिनी को मौत के घाट उतारने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 53 में आरोपी तार में करंट लगाकार वन्य प्राणियों का शिकार करता था.इसके पहले भी आरोपी बसंत खडिया कई जानवरों का शिकार कर चुका है. वन विभाग ने बताया कि बरामद किया हुआ हिरण का कंकाल एक माह पुराना है. इस हिरण का शिकार कर आरोपी ने उसका मांस गांव में बेच दिया था. बसंत के साथ पकड़े गए चार आरोपी हरिचन्द साहू, चन्दुराम ध्रुव, लोकनाथ दिवान, तोरण खड़िया को वन विभाग मांस खरीदने पर गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ग्राम सिरगिडी के ही है.वन विभाग पकडे़ गए आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रहा है. गौरतलब है कि इस मामले मे कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

कुछ दिनों पहले हथिनी की हुई थी मौत

पिथौरा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से एक हथिनी की मौत हो गई थी. वन विभाग ने इसमें शामिल 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिनमें किशनपुर, लक्ष्मीपुर और रामपुर के रहने वाले ग्रामीण शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों ने करंट लगातार भालू का शिकार किए जाने की बात स्वीकार की थी. .विभाग ने आरोपियों के पास से बिजली तार, हुकिंग बांस, लकड़ी खूंटी, तार में लगा कांच शीशी और जीआई तार बरामद किया था.

महासमुंद: जिले में वन्य प्राणियों का शिकार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में महासमुंद वनपरिक्षेत्र के गांव सिरगिडी में हिरण का कंकाल मिला है.वन विभाग ने कंकाल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से वन विभाग लगातार पुछताछ कर रहा है. इसमें और भी लोगों की गिरफ्तारी होने की आशंका है.

एस एस नाविक, एसडीओ वन विभाग

पढ़ें- महासमुंद: हथिनी को मौत के घाट उतारने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 53 में आरोपी तार में करंट लगाकार वन्य प्राणियों का शिकार करता था.इसके पहले भी आरोपी बसंत खडिया कई जानवरों का शिकार कर चुका है. वन विभाग ने बताया कि बरामद किया हुआ हिरण का कंकाल एक माह पुराना है. इस हिरण का शिकार कर आरोपी ने उसका मांस गांव में बेच दिया था. बसंत के साथ पकड़े गए चार आरोपी हरिचन्द साहू, चन्दुराम ध्रुव, लोकनाथ दिवान, तोरण खड़िया को वन विभाग मांस खरीदने पर गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ग्राम सिरगिडी के ही है.वन विभाग पकडे़ गए आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रहा है. गौरतलब है कि इस मामले मे कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

कुछ दिनों पहले हथिनी की हुई थी मौत

पिथौरा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से एक हथिनी की मौत हो गई थी. वन विभाग ने इसमें शामिल 7 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिनमें किशनपुर, लक्ष्मीपुर और रामपुर के रहने वाले ग्रामीण शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों ने करंट लगातार भालू का शिकार किए जाने की बात स्वीकार की थी. .विभाग ने आरोपियों के पास से बिजली तार, हुकिंग बांस, लकड़ी खूंटी, तार में लगा कांच शीशी और जीआई तार बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.