महासमुंद: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एनएच-53 में एक तेज रेफ्तार बाइक अचालक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक छांदनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मामला बसना थाना क्षेत्र के एनएच-53 का है. बसना मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक ट्रक में जा घुसी. हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई है. मृतकों का नाम विलाश भोई, कमलेश भोई और प्रभात बेहरा बताया जा रहा है जो छांदनपुर के रहने वाले है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.