महासमुंद: जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1 करोड़ 82 लाख 60 हजार रूपये का गांजा जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने बिहार के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से गांजे को ट्रक में लोडकर बिहार ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने फॉरेस्ट नाका के पास से धर दबोचा.
कवर्धा: गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, 23 किलो गांजा जब्त
कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में ओडिशा से गांजा का परिवहन होने वाला है. सूचना पर कोमाखान पुलिस अलर्ट हो गई. साथ ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच ओडिशा की ओर से आ रहे ट्रक को फॉरेस्ट नाका के पास रोका गया, जिसमें 2 व्यक्ति सवार मिले. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. इसके अलावा वाहन की जांच करने पर पुलिस को 9 क्विंटल 30 किलो गांजा मिला.
बलौदाबाजार: 18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 82 लाख रूपये
पुलिस के मुताबिक बदमाश सब्जियों के खाली कैरेटों के नीचे गांजे को छिपा कर ले जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 82 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मोहम्मद कालू मंसूरी और महेश कुमार पासवान शामिल है. यह दोनों भोजपुर बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही गांजे को ओडिशा से बिहार ले जाना बताया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.