ETV Bharat / state

महासमुंद: रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हाईवा सहित 14 ट्रैक्टर जब्त - Mineral department action against sand mafia

महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस, जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. साथ ही 15 हाईवा और 14 ट्रैक्टरों को जब्त भी किया है.

Mineral department action against sand mafias
रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 6:05 PM IST

महासमुंद: सरकार के नियमों को ताक में रखकर महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफिया पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. दरअसल शनिवार की देर रात पुलिस, जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए रेत के अवैध परिवहन करने वाले 15 हाईवा और 14 ट्रैक्टर को जब्त किया है. ये सभी हाईवा महासमुंद के बरबसपुर-बड़गांव रेत खदान से देर रात अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे. वहीं सभी ट्रैक्टर सांकरा के जोक नदी से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए. सभी पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Mineral department action against sand mafias
महासमुंद में 15 हाईवा सहित 14 ट्रैक्टर जब्त

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार रेत के अवैध परिवहन कि शिकायत मिल रही थी, जिसे देखते हुए महासमुंद कलेक्टर ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसने देर रात दबिश देकर यह कार्रवाई की है. एसपी ने बताया कि आगे भी इस तरह के अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.

माफिया पर कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जून को अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम बघेल ने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.

धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के साथ रेत माफिया ने की थी मारपीट

मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में रेत माफिया की ओर से की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम भूपेश बघेल

बता दें कि धमतरी में रेत माफिया ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को एक कमरे में बंधक बनाकर लाठी, डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था. शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया और उनके गुर्गों ने एक कमरे में बंधक बनाकर, उनपर लाठी, डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में जिला पंचायत सदस्य और उनके कुछ साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी और आदिवासी समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.

महासमुंद: सरकार के नियमों को ताक में रखकर महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफिया पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. दरअसल शनिवार की देर रात पुलिस, जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए रेत के अवैध परिवहन करने वाले 15 हाईवा और 14 ट्रैक्टर को जब्त किया है. ये सभी हाईवा महासमुंद के बरबसपुर-बड़गांव रेत खदान से देर रात अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे. वहीं सभी ट्रैक्टर सांकरा के जोक नदी से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए. सभी पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Mineral department action against sand mafias
महासमुंद में 15 हाईवा सहित 14 ट्रैक्टर जब्त

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार रेत के अवैध परिवहन कि शिकायत मिल रही थी, जिसे देखते हुए महासमुंद कलेक्टर ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसने देर रात दबिश देकर यह कार्रवाई की है. एसपी ने बताया कि आगे भी इस तरह के अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.

माफिया पर कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जून को अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम बघेल ने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.

धमतरी में जिला पंचायत सदस्य के साथ रेत माफिया ने की थी मारपीट

मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में रेत माफिया की ओर से की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम भूपेश बघेल

बता दें कि धमतरी में रेत माफिया ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को एक कमरे में बंधक बनाकर लाठी, डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था. शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया और उनके गुर्गों ने एक कमरे में बंधक बनाकर, उनपर लाठी, डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में जिला पंचायत सदस्य और उनके कुछ साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी और आदिवासी समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.

Last Updated : Jun 23, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.