ETV Bharat / state

महासमुंद : 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, पॉजिटिव केस 19

महासमुंद में कोरोना के 12 नए केस की पुष्टि हुई है. सभी को रायपुर के माना कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है.

Identification of 12 new corona positive patients
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 9:11 PM IST

महासमुंद : जिले में सोमवार को कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं. एम्स रायपुर ने जांच के बाद मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है. जिसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है. 12 केस में 11 पुरुष और एक महिला शामिल है. इनमें से पांच मुंबई, दो तमिलनाडु ,दो ओडिशा, एक उत्तर प्रदेश , एक रांची और एक व्यक्ति गरियाबंद से लौटा था. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

महासमुंद में कोरोना के 19 पॉजिटिव केस

मामले की पुष्टि होने पर तत्काल सभी को रायपुर के माना कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है. इन 12 केस के 28 मई को सैंपल रायपुर भेजे गए थे. कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है.

कलेक्टर ने बताया कि यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जो बाहर से आए हुए हैं. इन पॉजिटिव लोगों में सबसे कम उम्र का संक्रमित व्यक्ति 19 वर्ष का है. वहीं सबसे ज्यादा उम्र का व्यक्ति 54 वर्ष का है. इन सभी के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है.

पढ़ें-जशपुर: बच्चा चोरी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, बच्ची को किया मां के हवाले

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सहित अन्य कार्यों में जिले के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी ड्यूटी लगाई गई है. सात क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से अपील की कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें, बहुत जरूरी होने पर ही सतर्कता के साथ बाहर निकलें. इस प्रकार जिले में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 19 हो गई है.

महासमुंद : जिले में सोमवार को कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं. एम्स रायपुर ने जांच के बाद मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है. जिसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है. 12 केस में 11 पुरुष और एक महिला शामिल है. इनमें से पांच मुंबई, दो तमिलनाडु ,दो ओडिशा, एक उत्तर प्रदेश , एक रांची और एक व्यक्ति गरियाबंद से लौटा था. इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

महासमुंद में कोरोना के 19 पॉजिटिव केस

मामले की पुष्टि होने पर तत्काल सभी को रायपुर के माना कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है. इन 12 केस के 28 मई को सैंपल रायपुर भेजे गए थे. कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है.

कलेक्टर ने बताया कि यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जो बाहर से आए हुए हैं. इन पॉजिटिव लोगों में सबसे कम उम्र का संक्रमित व्यक्ति 19 वर्ष का है. वहीं सबसे ज्यादा उम्र का व्यक्ति 54 वर्ष का है. इन सभी के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है.

पढ़ें-जशपुर: बच्चा चोरी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, बच्ची को किया मां के हवाले

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सहित अन्य कार्यों में जिले के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी ड्यूटी लगाई गई है. सात क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से अपील की कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें, बहुत जरूरी होने पर ही सतर्कता के साथ बाहर निकलें. इस प्रकार जिले में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 19 हो गई है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.